शिमलाः गणतंत्र दिवस पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित होने वाली परेड में इस बार प्रदेश के डाक कर्मी भी हिस्सा लेंगे.
यह पहली बार होगा जब रिज पर सेना के जवान, अर्धसैनिक बल की आईटीबीपी और एसएसबी की टुकड़ियों सहित पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड, फायर सर्विस के जवान, एक्स सर्विसमेन, एनसीसी और एनएसएस की टुकडियों के साथ ही डाक कर्मियों की टुकड़ी भी कदम से कदम मिलाती नजर आएंगी.
प्रदेश भर के पोस्टमैन डाक कर्मियों का चयन इस परेड के लिए किया जा रहा है. बता दें कि 26 जनवरी को राज्य सरकार की ओर से रिज मैदान पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इस परेड में अलग-अलग टुकड़ियां शामिल कर परेड करती है और गार्ड ऑफ ऑनर देती है.
हर साल की तरह यह परेड रिज मैदान पर आयोजित की जाएगी, लेकिन यह पहल पहली बार है कि डाक कर्मियों को भी इसका हिस्सा बनाया जा रहा है. निदेशक डाक सेवाएं की ओर से परेड के लिए हर एक डिवीजन से 5 युवा पोस्टमैन का चयन करने के निर्देश जारी किए है.
निदेशक दिनेश कुमार मिस्त्री की ओर से सभी डिवीजन से 18 जनवरी तक पांच पोस्टमैन के नाम चयन करने के निर्देश जारी किए गए हैं. चयनित पोस्टमैन 19 जनवरी को निदेशक कार्यालय में पहुंच कर अपनी रिपोर्ट देंगे. जो भी पोस्टमैन इस परेड के लिए चयनित किए गए है, उन्हें यूनिफॉर्म के दो जोड़े साथ लाने होंगे.
ये भी पढ़ेंः अनुराग ठाकुर ने CM जयराम ठाकुर को स्टेज पर इग्नोर किया? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई