ETV Bharat / state

71वां गणतंत्र दिवस होगा खास, पहली बार प्रदेश के डाक कर्मी लेंगे परेड में हिस्सा - शिमला न्यूज

गणतंत्र दिवस पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित होने वाली परेड में इस बार डाक विभाग के पोस्टमैन भी हिस्सा लेंगे. यह पहली बार होगा जब रिज पर सेना के जवानों के साथ-साथ डाक कर्मियों की टुकड़ी भी कदम से कदम मिलाती नजर आएंगी.

postman in republic day parade
गणतंत्र दिवस की परेड में पोस्टमैन
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 9:43 AM IST

शिमलाः गणतंत्र दिवस पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित होने वाली परेड में इस बार प्रदेश के डाक कर्मी भी हिस्सा लेंगे.

यह पहली बार होगा जब रिज पर सेना के जवान, अर्धसैनिक बल की आईटीबीपी और एसएसबी की टुकड़ियों सहित पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड, फायर सर्विस के जवान, एक्स सर्विसमेन, एनसीसी और एनएसएस की टुकडियों के साथ ही डाक कर्मियों की टुकड़ी भी कदम से कदम मिलाती नजर आएंगी.

प्रदेश भर के पोस्टमैन डाक कर्मियों का चयन इस परेड के लिए किया जा रहा है. बता दें कि 26 जनवरी को राज्य सरकार की ओर से रिज मैदान पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इस परेड में अलग-अलग टुकड़ियां शामिल कर परेड करती है और गार्ड ऑफ ऑनर देती है.

वीडियो.

हर साल की तरह यह परेड रिज मैदान पर आयोजित की जाएगी, लेकिन यह पहल पहली बार है कि डाक कर्मियों को भी इसका हिस्सा बनाया जा रहा है. निदेशक डाक सेवाएं की ओर से परेड के लिए हर एक डिवीजन से 5 युवा पोस्टमैन का चयन करने के निर्देश जारी किए है.

निदेशक दिनेश कुमार मिस्त्री की ओर से सभी डिवीजन से 18 जनवरी तक पांच पोस्टमैन के नाम चयन करने के निर्देश जारी किए गए हैं. चयनित पोस्टमैन 19 जनवरी को निदेशक कार्यालय में पहुंच कर अपनी रिपोर्ट देंगे. जो भी पोस्टमैन इस परेड के लिए चयनित किए गए है, उन्हें यूनिफॉर्म के दो जोड़े साथ लाने होंगे.

ये भी पढ़ेंः अनुराग ठाकुर ने CM जयराम ठाकुर को स्टेज पर इग्नोर किया? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

शिमलाः गणतंत्र दिवस पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित होने वाली परेड में इस बार प्रदेश के डाक कर्मी भी हिस्सा लेंगे.

यह पहली बार होगा जब रिज पर सेना के जवान, अर्धसैनिक बल की आईटीबीपी और एसएसबी की टुकड़ियों सहित पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड, फायर सर्विस के जवान, एक्स सर्विसमेन, एनसीसी और एनएसएस की टुकडियों के साथ ही डाक कर्मियों की टुकड़ी भी कदम से कदम मिलाती नजर आएंगी.

प्रदेश भर के पोस्टमैन डाक कर्मियों का चयन इस परेड के लिए किया जा रहा है. बता दें कि 26 जनवरी को राज्य सरकार की ओर से रिज मैदान पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इस परेड में अलग-अलग टुकड़ियां शामिल कर परेड करती है और गार्ड ऑफ ऑनर देती है.

वीडियो.

हर साल की तरह यह परेड रिज मैदान पर आयोजित की जाएगी, लेकिन यह पहल पहली बार है कि डाक कर्मियों को भी इसका हिस्सा बनाया जा रहा है. निदेशक डाक सेवाएं की ओर से परेड के लिए हर एक डिवीजन से 5 युवा पोस्टमैन का चयन करने के निर्देश जारी किए है.

निदेशक दिनेश कुमार मिस्त्री की ओर से सभी डिवीजन से 18 जनवरी तक पांच पोस्टमैन के नाम चयन करने के निर्देश जारी किए गए हैं. चयनित पोस्टमैन 19 जनवरी को निदेशक कार्यालय में पहुंच कर अपनी रिपोर्ट देंगे. जो भी पोस्टमैन इस परेड के लिए चयनित किए गए है, उन्हें यूनिफॉर्म के दो जोड़े साथ लाने होंगे.

ये भी पढ़ेंः अनुराग ठाकुर ने CM जयराम ठाकुर को स्टेज पर इग्नोर किया? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

Intro:ईटीवी एक्सक्लुसिव

नोट:परेड के फ़ाइल शॉट्स मोजो पर चैक करें।

गणतंत्र दिवस पर शिमला के ऐतिहासिक रिज़ मैदान पर आयोजित होने वाली परेड में इस बार प्रदेश के डाक कर्मी भी हिस्सा लेंगे। यह पहली बार होगा जब रिज़ पर जहां सेना के जवान,अर्धसैनिक बल की आईटीबीपी व एसएसबी की टुकड़ियों सहित पुलिस,ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड,फायर सर्विस के जवान,एक्स सर्विसमेन,एनसीसी ओर एनएसएस की टुकडियों के साथ ही डाक कर्मियों की टुकड़ी भी कदम से
क़दम मिलाती नज़र आएगी। प्रदेश भर से डाक कर्मियों जो कि पोस्टमैन है उनका चयन इस परेड के लिए किया जा रहा है जो इस भव्य परेड में शामिल हो कर डाक विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।


Body:राज्य सरकार की ओर से 26 जनवरी को रिज़ मैदान पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है। इस परेड में अलग-अलग टुकड़ियां शामिल कर परेड करती है और गार्ड ऑफ ऑनर देती है। हर साल यह परेड रिज़ मैदान पर आयोजित होती है लेकिन यह पहल पहली बार की गई है कि डाक कर्मियों को भी इसका हिस्सा बनाया जा रहा है। अब इस दिन को डाक विभाग के लिए खास ओर यादगार बनाया जा सके इसके लिए निदेशक डाक सेवाएं की ओर से परेड के लिए हर एक डिवीजन से 5 युवा पोस्टमैन का चयन करने के निर्देश जारी किए है।


Conclusion:निदेशक दिनेश कुमार मिस्त्री की ओर से यह निर्देश सभी डिवीजन को जारी किए गए है कि 18 जनवरी तक अपने-अपने डिवीजन से पांच पोस्टमैन के नाम चयनित किए जाए। चयनित किए गए पोस्टमैन 19 जनवरी को निदेशक कार्यालय में पहुंच कर अपनी रिपोर्ट देंगे। जो भी पोस्टमैन इस परेड के लिए चयनित किए गए है उन्हें यूनिफॉर्म के दो पेयर्स साथ लाने के निर्देश भी जारी किए गए है। ऐसे में यह तय है कि यह डाक कर्मी अपनी यूनिफॉर्म में ही इस भव्य परेड का हिस्सा बन डाक विभाग का गौरव बढ़ाएंगे। बता दें की प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में आज भी यह पोस्टमैन ही है जो संदेश पहुंचाने का काम कर रहे है,ऐसे में यह पहल बेहद सराहनीय है जिसमें इन डाक कर्मियों को भी गणतंत्र दिवस की भव्य परेड का हिस्सा बनाकर इनकी हौसलाअफजाई की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.