शिमला: हिमाचल में अब मतगणना के लिए कुछ ही दिन रह गए हैं. हालांकि चुनाव संपन्न हो गए हैं, लेकिन सर्विस वोटर और पोलिंग स्टाफ अभी भी मतदान कर रहे हैं. हिमाचल में अभी तक 67 फीसदी पोलिंग स्टाफ मतदान कर चुका है. सर्विस वोटरों में केवल 28 फीसदी वोटरों ने ही पोस्टल बैलेट से मतदान किया है. ऐसे में चुनाव विभाग ने बचे हुए वोटरों से जल्द से जलत मतदान करने की अपील की है.
हिमाचल में अभी तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों तक इनके कुल 59 हजार के करीब पोस्टल बैलेट आए हैं. निवार्चन विभाग की ओर से जारी किए सभी पोस्टल बैलेट में से करीब 67 हजार पोस्टल बैलेट आना अभी भी बाकी है. हालांकि निवार्चन विभाग की ओर से जारी अपील के बाद पोस्टल बैलेट से मतदान में रफ्तार जरूर आई है, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में पोस्टल बैलेट से मतदान होना बाकी है.(HP election result).
हिमाचल में इस बार निवार्चन विभाग की ओर से सर्विस और चुनावी डयूटी वाले कर्मचारियों को 1,27301 पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे. इनमें से 59,742 पोस्टल बैलेट पोलिंग स्टाफ और संबंधित चुनावी डयूटी वाले कर्मचारियों को जारी किए थे, जिनमें से 40,128 मतदान कर चुके हैं. इनके अलावा 67,559 सर्विस वोटरों को पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे. जिनमें से 19,373 कर्मचारियों ने अभी तक पोस्टल बैलेट से मतदान किया है.
इस तरह दोनों वर्गों के 59,501 बैलेट वापस विभिन्न रिटर्निंग अधिकारियों को मिले चुके हैं, जबकि करीब 67,786 पोस्टल बैलेट का इन अधिकारियों के पास आना बाकी है. इन सभी के पोस्टल बैलेट आठ दिसंबर को मतगणना वाले दिन आठ बजे से पहले मिलने जरूरी हैं, तभी उनको गणना में शामिल किया जाएगा.(Vote counting in Himachal)(Himachal election 2022)(Postal ballot voting continues in Himachal).
अन्य तीन वर्गों के वोटरों में से 38,207 ने किया मतदान: हिमाचल में दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु और आवश्यक सेवाओं वाले वोटर एक नवंबर से 10 नवंबर तक पोस्टल बैलेट से मतदान कर चुके हैं. तीन वर्गों, दिव्यांग, 80 साल से अधिक आयु और आवश्यक सेवाओं वालों के लिए 39,861 पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे, जिनमें से 38,207 वोटरों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों की काउंटिंग की तैयारी, मतगणना कर्मियों की दो चरणों में ट्रेनिंग