शिमलाः कोरोना महामारी के चलते प्रदेश भर के सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. संस्थान बंद होने की वजह से स्कूल में होने वाली गतिविधियां भी थमी हुई हैं. ऐसे में राजधानी शिमला के पोर्टमोर स्कूल ने एक विशेष मुहिम की शुरूआत की गई है. मुहिम की शुरुआत करते हुए स्कूल की 100 छात्राओं ने 500 पौधे रोपे हैं.
पौधों की देखभाल का दायित्व भी संभालेगी छात्राएं
पोर्टमोर स्कूल (Portmore School ) में एनएसएस समन्वयक पूजा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएसएस से जुड़ी छात्राओं ने आज 500 पौधे रोपे हैं. एनएसएस (NSS) की छात्राओं का दायित्व केवल पौधा रोकने से खत्म नहीं होगा बल्कि यह छात्राएं इन पौधों की देखभाल भी करेंगी. उन्होंने बताया कि सभी छात्राओं को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
जन्मदिन के मौके पर पौधारोपण की मुहिम
पोर्टमोर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह सूद ने कहा कि छात्राओं को जन्मदिवस के मौके पर पौधारोपण (Plantation) करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसका उद्देश्य छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना है. उन्होंने बताया कि लगातार हो रहे विकास के चलते पर्यावरण के लिए खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में पौधारोपण से पर्यावरण को बचाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- खबर का असर! मेडिकल कॉलेज में शेड का निर्माण शुरू, 10 लाख रुपये आएगी लागत