ETV Bharat / state

LIVE UPDATE : हिमाचल शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान खत्म, 68.10 फीसदी हुई वोटिंग

urban body elections in himachal
urban body elections in himachal
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 7:24 AM IST

Updated : Jan 10, 2021, 6:57 PM IST

18:53 January 10

हिमाचल में शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान रविवार सुबह से वोटिंग शुरू हो गई. 68.10 प्रतिशत मतदान हुआ.

हिमाचल में शहरी निकाय चुनाव को लेकर बुजुर्ग से लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला. इसी का परिणाम है कि कोरोना संकट और भारी ठंड के बावजूद भारी संख्या में मतदाताओं ने घर से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. शहरी निकाय चुनाव में 68.10 फीसदी मतदाम दर्ज किया गया.

18:25 January 10

स्थानीय निकाय चुनाव में नूरपुर में 73 प्रतिशत मतदान. वार्ड दो के पोलिंग बूथ पर कोरोना संक्रमित मतदाता ने भी मतदान में लिया भाग.

स्थानीय निकाय चुनाव में नूरपुर में  73 प्रतिशत मतदान. वार्ड दो के पोलिंग बूथ पर कोरोना संक्रमित मतदाता ने भी मतदान में लिया भाग.

नूरपुर : निर्वाचन अधिकारी(एसडीएम ) डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी दी है कि स्थानीय निकाय के लिए रविवार को हुए मतदान में नूरपुर नगर परिषद के तहत 9 वार्डों के लिए 5573 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया,  जिनमें से 2901 पुरुष और 2672 महिला मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। इस प्रकार कुल मतदान 72.63 प्रतिशत रहा.

उन्होंने बताया कि नगर परिषद के वार्ड दो पर कोरोना पॉजिटिव मरीज ने भी निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सांय चार बजे के उपरांत अपना वोट डाला.

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. उन्होंने बताया कि वार्ड एक में  545, वार्ड दो में 705 तथा वार्ड तीन में 656 मत पड़े. उन्होंने बताया कि वार्ड चार में 409, वार्ड पांच में 631, वार्ड छः में 645, वार्ड सात में 825 जबकि वार्ड आठ में 617 और वार्ड नौ के 540 मतदाताओं ने अपना-अपना वोट डाला.

18:12 January 10

मंडी जिला में कई जगह अभी भी जारी है मतदान. हमीरपुर में रविवार को हुए चुनाव में कुल 69.77 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया

हमीरपुर जिला के चारों शहरी निकायों नगर परिषद हमीरपुर, नगर परिषद सुजानपुर टीहरा, नगर पंचायत नादौन और नगर पंचायत भोटा में रविवार को हुए आम चुनाव में कुल 69.77 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. इन निकायों के कुल 23,768 मतदाताओं में से 16,583 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

 नगर परिषद हमीरपुर में सबसे कम 63.35 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां 11 वार्डों के कुल 15 मतदान केंद्रों में घने कोहरे के बीच सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ. दोपहर 12 बजे तक 26.32 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे.

 नगर परिषद सुजानपुर में मतदान की प्रतिशतता 74.31 रही. यहां कुल 6003 में से 4461 मतदाताओं ने वोट डाले. सुजानपुर के 9 वार्डों में भी सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हुई और दोपहर 12 बजे तक 36.74 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे.

नगर पंचायत नादौन के 7 वार्डों में कुल 81.62 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 3385 मतदाताओं में से 2763 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नादौन में दोपहर 12 बजे तक लगभग 36.28 प्रतिशत लोग वोट डाल चुके थे.

उधर, नगर पंचायत भोटा के 7 वार्डों में कुल 1022 मत पड़े और मतदान की प्रतिशतता 83.77 रही। यहां दोपहर 12 बजे तक करीब 41.50 वोट डाले जा चुके थे.

17:21 January 10

शहरी निकाय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू होगी.

नगर परिषद परवाणू में 69.53 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

17:10 January 10

शहरी निकाय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित ने की वोटिंग

रामपुर नगरपरिषद के वार्ड नम्बर-6 में किया कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने मतदान किया. होम आइसोलेशन में था कोरोना संक्रमित व्यक्ति.

17:03 January 10

बिलासपुर में कोविड नियमों के तहत पॉजिटिव मरीजों ने वोट डाले

बिलासपुर में वार्ड नंबर 1 और 2 में कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने वोट डाले. कोविड नियमों के तहत पॉजिटिव मरीजों ने वोट डाले. नगर के 11 वार्डों में मात्र 7 पॉजिटिव मरीजों ने वोट डाले.

16:39 January 10

डलहौजी में 72.21 प्रतिशत रहा वोट प्रतिशत.

राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी .
राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी .

राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी नगर पंचायत के वार्ड नंबर-3 से वोट डालने के लिये कतार में खड़ी रहीं. इंदु गोस्वामी वोट डालने के लिए अपनी बारी के इंतजार में.

वहीं, डलहौजी में 72.21 प्रतिशत रहा वोट प्रतिशत.

15:51 January 10

सबसे ज्यादा मतदान अभी वार्ड नं- 3 न्यारा में हुआ है 75 प्रतिशत

सबसे वयोवृद्ध मतदाता के रूप में वार्ड नं- 1 जगातखाना से सावित्री देवी उम्र 96 वर्ष जबकि 90 वर्षीय नरसिंह दास वार्ड नं-6 में मतदान किया. सबसे ज्यादा मतदान अभी वार्ड नं- 3 न्यारा में हुआ है 75 प्रतिशत.

13:54 January 10

urban body elections in himachal
सरकाघाट में 102 वर्षीय इंद्री देवी ने किया मतदान.

13:54 January 10

urban body elections in himachal
90 वर्षीय प्रेमलता ने हमीरपुर के वार्ड नंबर-10 में किया मतदान.

13:21 January 10

urban body elections in himachal
86 वर्षीय बीएस सूद ने परवाणू के वार्ड छह के लिए किया मतदान.

13:21 January 10

urban body elections in himachal
सरकाघाट के दिव्यांग मदन लाल को वोट डालने ले जाते हुए उनके परिजन.

13:07 January 10

जिलेवार 2 बजे तक मतदान प्रतिशत

शिमलाशहरी निकायवोट प्रतिशत
 रामपुर 42.9 प्रतिशत
 नारकंडा 44.5 प्रतिशत
 रोहड़ू33.5 प्रतिशत
 जुब्बल 56.4 प्रतिशत
 चौपाल 47.2 प्रतिशत
 ठियोग 44.2 प्रतिशत
 कोटखाई 42.4 प्रतिशत
 सुन्नी 64.1 प्रतिशत
सिरमौर  
 राजगढ़64.3 प्रतिशत
 नाहन46.2प्रतिशत
 पांवटा साहिब 53.4 प्रतिशत
सोलन  
 अर्की61.1प्रतिशत
 नालागढ़  51.2 प्रतिशत
 बद्दी 44.8 प्रतिशत
 परवाणू57.2 प्रतिशत
ऊना  
 दौलतपुर चौक54.8 प्रतिशत
 गगरेट61 प्रतिशत
 ऊना 49.5 प्रतिशत
 मेहतपुर61.4 प्रतिशत
 संतोखगढ़ 57.4 प्रतिशत
 टाहलीवाल 75.6 प्रतिशत

13:03 January 10

कुल्लूशहरी निकायवोट प्रतिशत
 मनाली52.9 प्रतिशत
 कुल्लू45 प्रतिशत
 भुंतर 53.8 प्रतिशत
 बंजार 61.8 प्रतिशत
मंडी   
 सुंदरनगर 40.5 प्रतिशत 
 रिवालसर 66.9 प्रतिशत  
 जोगिंद्रनगर 52 प्रतिशत  
 सरकाघाट 62.7 प्रतिशत
 करसोग50 प्रतिशत
 नेरचौक49.1 प्रतिशत

12:58 January 10

हमीरपुरशहरी निकायवोट प्रतिशत
 नादौन68.4 प्रतिशत
 हमीरपुर48 प्रतिशत
 सुजानपुर61.3 प्रतिशत
 भोटा70.7 प्रतिशत
   
कांगड़ा  
 नुरपुर50.6 प्रतिशत
 देहरा64.4 प्रतिशत
 ज्वालामुखी 61.7 प्रतिशत
 नगरोटा बगवां61.2 प्रतिशत
 कांगड़ा 43.2 प्रतिशत
 ज्वाली62.4 प्रतिशत
 बैजनाथ पपरोला46.3 प्रतिशत
 शाहपुर61 प्रतिशत

12:53 January 10

बिलासपुरशहरी निकायवोट प्रतिशत
 बिलासपुर47.40 प्रतिशत
 श्री नैना देवी 74.4 प्रतिशत
 घुमारवीं45 प्रतिशत
 तलाई 73.2 प्रतिशत
   
चंबा  
 चुवाड़ी58.2 प्रतिशत
 डलहौजी 56 प्रतिशत
 चंबा54 प्रतिशत

12:46 January 10

पूर्व सांसद महेश्वर सिंह कुल्लू में चुनावों की स्थिति जानने पहुंचे.

12:32 January 10

बिलासपुर में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने परिवार संग किया मतदान.

12:32 January 10

बिलासपुर में बुजुर्ग को मतदान के लिए लाते हुए उनके परिजन.

11:51 January 10

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने डाला वोट

polling for urban body elections
मंत्री सरवीण चौधरी ने किया मतदान.

नगर पंचायत शाहपुर के हाड़ा-2 मतदान केन्द्र से मतदान करतीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी.

11:46 January 10

polling for urban body elections
सरकाघाट में वोट डालने के बाद बाहर निकलते हुए दिव्यांग युवती.

11:45 January 10

polling for urban body elections
कुल्लू: इन युवतियों ने पहली बार डाला वोट.

11:45 January 10

polling for urban body elections
पुलिस वैन.

नाहन में मतदान को लेकर पुलिस के भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. क्विक रिस्पांस टीम पूरे शहर में ले रही पल-पल का जायजा। बूथों पर भी पुलिस जवान तैनात.

11:28 January 10

शिमला के रामपुर में मतदान करने पहुंचे दिव्यांग मतदाता.

11:28 January 10

उपायुक्त कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा पहुंची मतदान केंद्र का निरीक्षण करने.

11:27 January 10

polling for urban body elections
हमीरपुर में वोट डालने पहुंचीं बुजुर्ग मतदाता.

11:07 January 10

बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में वोटिंग परसेंटेज

बिलासपुर जिला

10 बजे तक नगर परिषद बिलासपुर के वार्ड नंबर 8 (लक्ष्मी नारायण मंदिर) में 13.80 प्रतिशत, वार्ड नंबर-9 ( टाउन हॉल) में 14.48 प्रतिशत, वार्ड नं-10 ( धौलरा) में 11.13 प्रतिशत व वार्ड नं-11 (लखनपुर) में 15.38  प्रतिशत मतदान  हुआ है. मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से व शांतिपूर्वक जारी है.

कांगड़ा जिले में 10 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

नगर निकाय, वोटिंग प्रतिशत

  • देहरा  16.34%
  • ज्वालाजी  23.4%
  • नगरोटा बगवां 17.13%
  • कांगड़ा  19.12%
  • बैजनाथ-पपरोला 11.42%
  • नूरपुर  11.50%
  • ज्वाली  17.03%
  • शाहपुर  14%

हमीरपुर जिले में 10 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

  • नगर निकाय वोटिंग प्रतिशत
  • हमीरपुर  11.93%
  • भोटा  15.17%
  • नादौन  14.48%
  • सुजानपुर 16.55%

10:48 January 10

सुबह 10 बजे तक 7.90 प्रतिशत मतदान

हिमाचल में धीमी गति से मतदान जारी. सुबह 10 बजे तक 7.90 प्रतिशत मतदान. सुबह के 2 घंटे में चंबा हमीरपुर और सिरमौर में 11 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. दोपहर में धूप खिलने के बाद अधिक संख्या में लोग मतदान करने आ सकते हैं.

10:48 January 10

कुल्लू में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो रहा मतदान

Urban Body Election
कुल्लू में मतदान के लगी लोगों की लाइन

जिला कुल्लू के चार नगर निकायों में रविवार सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, कुल्लू नगर परिषद के लिए भी विभिन्न वार्डो में मतदान करने के लिए लोग पहुंच रहे है. हालांकि ठंड के चलते सुबह लोगों की संख्या फिलहाल काफी कम है लेकिन दोपहर बाद मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ आएगी.

09:49 January 10

हमीरपुर में मतदान जारी, लोगों में भारी उत्साह

polling for urban body elections
हमीरपुर में के प्रताप नगर वार्ड में मतदान.

पूरे प्रदेश भर में लोग सुबह से ही वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. हमीरपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर तीन प्रताप नगर में वोट डालते हुए लोगों की ये तस्वीर.

09:49 January 10

सिरमौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने किया मतदान

polling for urban body elections
सिरमौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह.

सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने निकाय निकाय चुनाव के लिए मतदान किया. कांग्रेसी नेता अजय बहादुर सिंह ने वार्ड नंबर-7 में बने नगर परिषद के कार्यालय परिसर में बने पोलिंग बूथ पर आज प्रातः मतदान किया. मतदान के बाद बातचीत में कंवर अजय बहादुर सिंह ने नाहन नगर परिषद में जीत का दावा किया.

08:22 January 10

राजीव बिंदल ने नाहन के अमरपुर मतदान केंद्र-5 पर डाला वोट

dr. Bindal voted with family
डॉ. बिंदल ने परिवार के साथ किया मतदान.

नाहन से बीजेपी विधायक और पूर्व पार्टी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पत्नी संग किया मतदान. अमरपुर मतदान केंद्र पांच पर डाला सबसे पहला वोट. लोगों से की बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील.

08:00 January 10

50 शहरी निकायों के लिए मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुूरू

polling for urban body elections
शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू.

50 शहरी निकाय के लिए प्रदेश भर में आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान केंद्रों पर इक्का दुक्का लोग वोट डालने के लिए पहुंचे हुए हैं. सुबह के समय ठंड होने के कारण दोपहर के समय अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

07:00 January 10

आज शाम आएंगे चुनावी नतीजे

शिमला: हिमाचल में हो रहे निकाय चुनावों का आज फुल एंड फाइनल है. 50 शहरी निकाय के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान होगा. मतदान शाम 5 बजे तक होगा. शाम 4 बजे से कोविड मरीज पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान कर सकेंगे.

50 निकायों में से 29 नगर परिषद और 21 नगर पंचायतों में ये चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में 416 वार्ड प्रतिनिधियों का चुनाव होगा. नारकंडा में 4 और गगरेट में एक उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. ऐसे में अब 411 सीटों पर ही चुनाव होगा. इस दंगल में 1196 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.

कुल 2 लाख 87 हजार मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे. इसमें 1 लाख 44 हजार 636 पुरुष और 1 लाख 42 हजार 949 महिलाएं मतदान करेंगी. सबसे ज्यादा मतदाता कांगड़ा जिले में हैं. यहां 51 हजार 326 वोटर मतदान करेंगे.

सोलन में 47 हजार 91, सिरमौर में 38 हजार 355, मंडी में 38 हजार 194, ऊना में 34 हजार 803, हमीरपुर में 22 हजार 902, चंबा में 20 हजार 110, शिमला में 17 हजार 612, चंबा में 17 हजार 192 वोटर मतदान करेंगे.

29 नगर परिषदों और 21 नगर पंचायतों के 416 वार्डों में चुनाव के लिए 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शाम को पांच बजे मतदान खत्म होने के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.

18:53 January 10

हिमाचल में शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान रविवार सुबह से वोटिंग शुरू हो गई. 68.10 प्रतिशत मतदान हुआ.

हिमाचल में शहरी निकाय चुनाव को लेकर बुजुर्ग से लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला. इसी का परिणाम है कि कोरोना संकट और भारी ठंड के बावजूद भारी संख्या में मतदाताओं ने घर से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. शहरी निकाय चुनाव में 68.10 फीसदी मतदाम दर्ज किया गया.

18:25 January 10

स्थानीय निकाय चुनाव में नूरपुर में 73 प्रतिशत मतदान. वार्ड दो के पोलिंग बूथ पर कोरोना संक्रमित मतदाता ने भी मतदान में लिया भाग.

स्थानीय निकाय चुनाव में नूरपुर में  73 प्रतिशत मतदान. वार्ड दो के पोलिंग बूथ पर कोरोना संक्रमित मतदाता ने भी मतदान में लिया भाग.

नूरपुर : निर्वाचन अधिकारी(एसडीएम ) डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी दी है कि स्थानीय निकाय के लिए रविवार को हुए मतदान में नूरपुर नगर परिषद के तहत 9 वार्डों के लिए 5573 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया,  जिनमें से 2901 पुरुष और 2672 महिला मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। इस प्रकार कुल मतदान 72.63 प्रतिशत रहा.

उन्होंने बताया कि नगर परिषद के वार्ड दो पर कोरोना पॉजिटिव मरीज ने भी निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सांय चार बजे के उपरांत अपना वोट डाला.

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. उन्होंने बताया कि वार्ड एक में  545, वार्ड दो में 705 तथा वार्ड तीन में 656 मत पड़े. उन्होंने बताया कि वार्ड चार में 409, वार्ड पांच में 631, वार्ड छः में 645, वार्ड सात में 825 जबकि वार्ड आठ में 617 और वार्ड नौ के 540 मतदाताओं ने अपना-अपना वोट डाला.

18:12 January 10

मंडी जिला में कई जगह अभी भी जारी है मतदान. हमीरपुर में रविवार को हुए चुनाव में कुल 69.77 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया

हमीरपुर जिला के चारों शहरी निकायों नगर परिषद हमीरपुर, नगर परिषद सुजानपुर टीहरा, नगर पंचायत नादौन और नगर पंचायत भोटा में रविवार को हुए आम चुनाव में कुल 69.77 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. इन निकायों के कुल 23,768 मतदाताओं में से 16,583 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

 नगर परिषद हमीरपुर में सबसे कम 63.35 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां 11 वार्डों के कुल 15 मतदान केंद्रों में घने कोहरे के बीच सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ. दोपहर 12 बजे तक 26.32 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे.

 नगर परिषद सुजानपुर में मतदान की प्रतिशतता 74.31 रही. यहां कुल 6003 में से 4461 मतदाताओं ने वोट डाले. सुजानपुर के 9 वार्डों में भी सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हुई और दोपहर 12 बजे तक 36.74 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे.

नगर पंचायत नादौन के 7 वार्डों में कुल 81.62 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 3385 मतदाताओं में से 2763 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नादौन में दोपहर 12 बजे तक लगभग 36.28 प्रतिशत लोग वोट डाल चुके थे.

उधर, नगर पंचायत भोटा के 7 वार्डों में कुल 1022 मत पड़े और मतदान की प्रतिशतता 83.77 रही। यहां दोपहर 12 बजे तक करीब 41.50 वोट डाले जा चुके थे.

17:21 January 10

शहरी निकाय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू होगी.

नगर परिषद परवाणू में 69.53 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

17:10 January 10

शहरी निकाय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित ने की वोटिंग

रामपुर नगरपरिषद के वार्ड नम्बर-6 में किया कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने मतदान किया. होम आइसोलेशन में था कोरोना संक्रमित व्यक्ति.

17:03 January 10

बिलासपुर में कोविड नियमों के तहत पॉजिटिव मरीजों ने वोट डाले

बिलासपुर में वार्ड नंबर 1 और 2 में कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने वोट डाले. कोविड नियमों के तहत पॉजिटिव मरीजों ने वोट डाले. नगर के 11 वार्डों में मात्र 7 पॉजिटिव मरीजों ने वोट डाले.

16:39 January 10

डलहौजी में 72.21 प्रतिशत रहा वोट प्रतिशत.

राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी .
राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी .

राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी नगर पंचायत के वार्ड नंबर-3 से वोट डालने के लिये कतार में खड़ी रहीं. इंदु गोस्वामी वोट डालने के लिए अपनी बारी के इंतजार में.

वहीं, डलहौजी में 72.21 प्रतिशत रहा वोट प्रतिशत.

15:51 January 10

सबसे ज्यादा मतदान अभी वार्ड नं- 3 न्यारा में हुआ है 75 प्रतिशत

सबसे वयोवृद्ध मतदाता के रूप में वार्ड नं- 1 जगातखाना से सावित्री देवी उम्र 96 वर्ष जबकि 90 वर्षीय नरसिंह दास वार्ड नं-6 में मतदान किया. सबसे ज्यादा मतदान अभी वार्ड नं- 3 न्यारा में हुआ है 75 प्रतिशत.

13:54 January 10

urban body elections in himachal
सरकाघाट में 102 वर्षीय इंद्री देवी ने किया मतदान.

13:54 January 10

urban body elections in himachal
90 वर्षीय प्रेमलता ने हमीरपुर के वार्ड नंबर-10 में किया मतदान.

13:21 January 10

urban body elections in himachal
86 वर्षीय बीएस सूद ने परवाणू के वार्ड छह के लिए किया मतदान.

13:21 January 10

urban body elections in himachal
सरकाघाट के दिव्यांग मदन लाल को वोट डालने ले जाते हुए उनके परिजन.

13:07 January 10

जिलेवार 2 बजे तक मतदान प्रतिशत

शिमलाशहरी निकायवोट प्रतिशत
 रामपुर 42.9 प्रतिशत
 नारकंडा 44.5 प्रतिशत
 रोहड़ू33.5 प्रतिशत
 जुब्बल 56.4 प्रतिशत
 चौपाल 47.2 प्रतिशत
 ठियोग 44.2 प्रतिशत
 कोटखाई 42.4 प्रतिशत
 सुन्नी 64.1 प्रतिशत
सिरमौर  
 राजगढ़64.3 प्रतिशत
 नाहन46.2प्रतिशत
 पांवटा साहिब 53.4 प्रतिशत
सोलन  
 अर्की61.1प्रतिशत
 नालागढ़  51.2 प्रतिशत
 बद्दी 44.8 प्रतिशत
 परवाणू57.2 प्रतिशत
ऊना  
 दौलतपुर चौक54.8 प्रतिशत
 गगरेट61 प्रतिशत
 ऊना 49.5 प्रतिशत
 मेहतपुर61.4 प्रतिशत
 संतोखगढ़ 57.4 प्रतिशत
 टाहलीवाल 75.6 प्रतिशत

13:03 January 10

कुल्लूशहरी निकायवोट प्रतिशत
 मनाली52.9 प्रतिशत
 कुल्लू45 प्रतिशत
 भुंतर 53.8 प्रतिशत
 बंजार 61.8 प्रतिशत
मंडी   
 सुंदरनगर 40.5 प्रतिशत 
 रिवालसर 66.9 प्रतिशत  
 जोगिंद्रनगर 52 प्रतिशत  
 सरकाघाट 62.7 प्रतिशत
 करसोग50 प्रतिशत
 नेरचौक49.1 प्रतिशत

12:58 January 10

हमीरपुरशहरी निकायवोट प्रतिशत
 नादौन68.4 प्रतिशत
 हमीरपुर48 प्रतिशत
 सुजानपुर61.3 प्रतिशत
 भोटा70.7 प्रतिशत
   
कांगड़ा  
 नुरपुर50.6 प्रतिशत
 देहरा64.4 प्रतिशत
 ज्वालामुखी 61.7 प्रतिशत
 नगरोटा बगवां61.2 प्रतिशत
 कांगड़ा 43.2 प्रतिशत
 ज्वाली62.4 प्रतिशत
 बैजनाथ पपरोला46.3 प्रतिशत
 शाहपुर61 प्रतिशत

12:53 January 10

बिलासपुरशहरी निकायवोट प्रतिशत
 बिलासपुर47.40 प्रतिशत
 श्री नैना देवी 74.4 प्रतिशत
 घुमारवीं45 प्रतिशत
 तलाई 73.2 प्रतिशत
   
चंबा  
 चुवाड़ी58.2 प्रतिशत
 डलहौजी 56 प्रतिशत
 चंबा54 प्रतिशत

12:46 January 10

पूर्व सांसद महेश्वर सिंह कुल्लू में चुनावों की स्थिति जानने पहुंचे.

12:32 January 10

बिलासपुर में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने परिवार संग किया मतदान.

12:32 January 10

बिलासपुर में बुजुर्ग को मतदान के लिए लाते हुए उनके परिजन.

11:51 January 10

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने डाला वोट

polling for urban body elections
मंत्री सरवीण चौधरी ने किया मतदान.

नगर पंचायत शाहपुर के हाड़ा-2 मतदान केन्द्र से मतदान करतीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी.

11:46 January 10

polling for urban body elections
सरकाघाट में वोट डालने के बाद बाहर निकलते हुए दिव्यांग युवती.

11:45 January 10

polling for urban body elections
कुल्लू: इन युवतियों ने पहली बार डाला वोट.

11:45 January 10

polling for urban body elections
पुलिस वैन.

नाहन में मतदान को लेकर पुलिस के भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. क्विक रिस्पांस टीम पूरे शहर में ले रही पल-पल का जायजा। बूथों पर भी पुलिस जवान तैनात.

11:28 January 10

शिमला के रामपुर में मतदान करने पहुंचे दिव्यांग मतदाता.

11:28 January 10

उपायुक्त कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा पहुंची मतदान केंद्र का निरीक्षण करने.

11:27 January 10

polling for urban body elections
हमीरपुर में वोट डालने पहुंचीं बुजुर्ग मतदाता.

11:07 January 10

बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में वोटिंग परसेंटेज

बिलासपुर जिला

10 बजे तक नगर परिषद बिलासपुर के वार्ड नंबर 8 (लक्ष्मी नारायण मंदिर) में 13.80 प्रतिशत, वार्ड नंबर-9 ( टाउन हॉल) में 14.48 प्रतिशत, वार्ड नं-10 ( धौलरा) में 11.13 प्रतिशत व वार्ड नं-11 (लखनपुर) में 15.38  प्रतिशत मतदान  हुआ है. मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से व शांतिपूर्वक जारी है.

कांगड़ा जिले में 10 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

नगर निकाय, वोटिंग प्रतिशत

  • देहरा  16.34%
  • ज्वालाजी  23.4%
  • नगरोटा बगवां 17.13%
  • कांगड़ा  19.12%
  • बैजनाथ-पपरोला 11.42%
  • नूरपुर  11.50%
  • ज्वाली  17.03%
  • शाहपुर  14%

हमीरपुर जिले में 10 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

  • नगर निकाय वोटिंग प्रतिशत
  • हमीरपुर  11.93%
  • भोटा  15.17%
  • नादौन  14.48%
  • सुजानपुर 16.55%

10:48 January 10

सुबह 10 बजे तक 7.90 प्रतिशत मतदान

हिमाचल में धीमी गति से मतदान जारी. सुबह 10 बजे तक 7.90 प्रतिशत मतदान. सुबह के 2 घंटे में चंबा हमीरपुर और सिरमौर में 11 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. दोपहर में धूप खिलने के बाद अधिक संख्या में लोग मतदान करने आ सकते हैं.

10:48 January 10

कुल्लू में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो रहा मतदान

Urban Body Election
कुल्लू में मतदान के लगी लोगों की लाइन

जिला कुल्लू के चार नगर निकायों में रविवार सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, कुल्लू नगर परिषद के लिए भी विभिन्न वार्डो में मतदान करने के लिए लोग पहुंच रहे है. हालांकि ठंड के चलते सुबह लोगों की संख्या फिलहाल काफी कम है लेकिन दोपहर बाद मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ आएगी.

09:49 January 10

हमीरपुर में मतदान जारी, लोगों में भारी उत्साह

polling for urban body elections
हमीरपुर में के प्रताप नगर वार्ड में मतदान.

पूरे प्रदेश भर में लोग सुबह से ही वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. हमीरपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर तीन प्रताप नगर में वोट डालते हुए लोगों की ये तस्वीर.

09:49 January 10

सिरमौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने किया मतदान

polling for urban body elections
सिरमौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह.

सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने निकाय निकाय चुनाव के लिए मतदान किया. कांग्रेसी नेता अजय बहादुर सिंह ने वार्ड नंबर-7 में बने नगर परिषद के कार्यालय परिसर में बने पोलिंग बूथ पर आज प्रातः मतदान किया. मतदान के बाद बातचीत में कंवर अजय बहादुर सिंह ने नाहन नगर परिषद में जीत का दावा किया.

08:22 January 10

राजीव बिंदल ने नाहन के अमरपुर मतदान केंद्र-5 पर डाला वोट

dr. Bindal voted with family
डॉ. बिंदल ने परिवार के साथ किया मतदान.

नाहन से बीजेपी विधायक और पूर्व पार्टी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पत्नी संग किया मतदान. अमरपुर मतदान केंद्र पांच पर डाला सबसे पहला वोट. लोगों से की बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील.

08:00 January 10

50 शहरी निकायों के लिए मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुूरू

polling for urban body elections
शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू.

50 शहरी निकाय के लिए प्रदेश भर में आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान केंद्रों पर इक्का दुक्का लोग वोट डालने के लिए पहुंचे हुए हैं. सुबह के समय ठंड होने के कारण दोपहर के समय अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

07:00 January 10

आज शाम आएंगे चुनावी नतीजे

शिमला: हिमाचल में हो रहे निकाय चुनावों का आज फुल एंड फाइनल है. 50 शहरी निकाय के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान होगा. मतदान शाम 5 बजे तक होगा. शाम 4 बजे से कोविड मरीज पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान कर सकेंगे.

50 निकायों में से 29 नगर परिषद और 21 नगर पंचायतों में ये चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में 416 वार्ड प्रतिनिधियों का चुनाव होगा. नारकंडा में 4 और गगरेट में एक उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. ऐसे में अब 411 सीटों पर ही चुनाव होगा. इस दंगल में 1196 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.

कुल 2 लाख 87 हजार मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे. इसमें 1 लाख 44 हजार 636 पुरुष और 1 लाख 42 हजार 949 महिलाएं मतदान करेंगी. सबसे ज्यादा मतदाता कांगड़ा जिले में हैं. यहां 51 हजार 326 वोटर मतदान करेंगे.

सोलन में 47 हजार 91, सिरमौर में 38 हजार 355, मंडी में 38 हजार 194, ऊना में 34 हजार 803, हमीरपुर में 22 हजार 902, चंबा में 20 हजार 110, शिमला में 17 हजार 612, चंबा में 17 हजार 192 वोटर मतदान करेंगे.

29 नगर परिषदों और 21 नगर पंचायतों के 416 वार्डों में चुनाव के लिए 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शाम को पांच बजे मतदान खत्म होने के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Last Updated : Jan 10, 2021, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.