ETV Bharat / state

पर्यटकों को शिमला पुलिस की चेतवानी, गंदगी फैलाई तो होगी कड़ी कार्रवाई

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 2:20 PM IST

एसपी शिमला ने कहा है कि अगर कोई पर्यटक रिज, माल और अन्य स्थान पर गंदगी फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उनका कहना था कि काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं लेकिन वह इधर-उधर कूड़ा फेक देते हैं और चले जाते हैं. यही नहीं, कोरोना नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं.

Photo
फोटो

शिमला: राजधानी शिमला में इन दिनों पर्यटकों की भरमार है. प्रतिदिन काफी संख्या में बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला घूमने आ रहे हैं. वीकेंड पर 30 हाजर गाड़ियां शिमला में दाखिल हुई हैं. 95 फीसदी होटल फुल हो चुके हैं. ऐसे में पुलिस की व्यवस्था भी सख्त है. एसपी शिमला ने बताया कि ऐसा देखा गया है कि बाहर से आने वाले पर्यटक कोरोना नियमों का उल्लंघन तो कर ही रहे हैं, साथ ही शहर में गंदगी भी फैला रहे हैं. ऐसे में पुलिस सख्त हो गई है.

एसपी शिमला का कहना था कि यदि अब कोई पर्यटक रिज, माल और अन्य स्थान पर गंदगी फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उनका कहना था कि काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं, लेकिन वह इधर-उधर कूड़ा फेंक देते हैं और चले जाते हैं. यही नहीं, कोरोना नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं.

एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. सरकार ने अभी भी मास्क पहनना अनिवार्य किया हुआ है, लेकिन पुलिस के बार-बार समझाने के बाद भी पर्यटक बाज नहीं आ रहे हैं और रिज व माल पर बिना मास्क के घूम रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने 2 दिनों में बिना मास्क वालों के 280 चालान किए हैं. उनका कहना था कि पुलिस का उद्देश्य चालान करना नहीं बल्कि लोगों को कोरोना से बचाना है.

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला से 2 नाबालिग लड़कियां लापता, छानबीन जारी

शिमला: राजधानी शिमला में इन दिनों पर्यटकों की भरमार है. प्रतिदिन काफी संख्या में बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला घूमने आ रहे हैं. वीकेंड पर 30 हाजर गाड़ियां शिमला में दाखिल हुई हैं. 95 फीसदी होटल फुल हो चुके हैं. ऐसे में पुलिस की व्यवस्था भी सख्त है. एसपी शिमला ने बताया कि ऐसा देखा गया है कि बाहर से आने वाले पर्यटक कोरोना नियमों का उल्लंघन तो कर ही रहे हैं, साथ ही शहर में गंदगी भी फैला रहे हैं. ऐसे में पुलिस सख्त हो गई है.

एसपी शिमला का कहना था कि यदि अब कोई पर्यटक रिज, माल और अन्य स्थान पर गंदगी फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उनका कहना था कि काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं, लेकिन वह इधर-उधर कूड़ा फेंक देते हैं और चले जाते हैं. यही नहीं, कोरोना नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं.

एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. सरकार ने अभी भी मास्क पहनना अनिवार्य किया हुआ है, लेकिन पुलिस के बार-बार समझाने के बाद भी पर्यटक बाज नहीं आ रहे हैं और रिज व माल पर बिना मास्क के घूम रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने 2 दिनों में बिना मास्क वालों के 280 चालान किए हैं. उनका कहना था कि पुलिस का उद्देश्य चालान करना नहीं बल्कि लोगों को कोरोना से बचाना है.

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला से 2 नाबालिग लड़कियां लापता, छानबीन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.