शिमला: प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू को सुचारु रुप से लागू करने के लिए पुलिस भी एक्टिव होकर काम कर रही है. एसे में शिमला पुलिस भी कोरोना कर्फ्यू के दौरान जगह-जगह गश्त पर नजर आई. इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी भी की गई.
मास्क न लगाने पर काटे चालान
शिमला पुलिस लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रही है. कोरोना कर्फ्यू के बावजूद कुछ लोग बेवजह बाहर घूमते नजर आए. पुलिस ने कोरोना वायरस से बचाव के नियमों की अवहेलना पर कई लोगों पर कार्रवाई की. शिमला में बिना मास्क घूम रहे 48 लोगों के चालान काटे गए. इसके अलावा शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 14 वाहनों के भी चालान काटे गए.
62 लोगों के कटे चालान
एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि शिमला में कर्फ्यू के पहले दिन 62 लोगों के चालान काटे गए हैं. इनसे 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. पुलिस किसी भी तरह लोगों को परेशान नहीं करना चाहती, लेकिन जब लोग बार-बार समझाने पर भी नहीं मानते तो पुलिस मजबूरन चालान करती है. प्रवीर ठाकुर ने सभी लोगों से नियमों का पालन करने की भी अपील की है.
सरकार-प्रशासन का सहयोग जरूरी
प्रदेश भर में संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में सरकार और प्रशासन लगातार कोरोना से बचाव के काम में जुटे हुए हैं. आम लोगों को भी चाहिए कि सरकार प्रशासन का सहयोग करें, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. महामारी के दौर में सरकार और प्रशासन पर सब कुछ छोड़ देना समझदारी नहीं मानी जा सकती. लोगों को भी चाहिए कि वे अपना सहयोग दें.
ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में CM जयराम ने कोरोना कर्फ्यू की स्थिति का लिया जायजा, दुकानदारों से की चर्चा