शिमला: जिला शिमला के ठियोग से पांच महीने पहले रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए शुभम का मोबाइल बरामद होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने शुक्रवार को मोबाइल मिलने की जगह व आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया. पुलिस ग्रुप में सुनियोजित तरीके से सर्च अभियान कर लापता शुभम को तलाश रही है.
गौरतलब है कि शुभम का फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है. यह मोबाइल ठियोग के धार के जंगल में ही मिला है. जानकारी के अनुसार कुछ स्थानीय लोग गुच्छी ढूंढने के लिए जंगल में गए थे. उन्हें वहां एक मोबाइल मिला.जब मोबाइल के लास्ट डायल पर कॉल किया तो वह नंबर शुभम के परिजनों का था. इस पर कॉल करके उन्हें जानकारी दी गई कि यह मोबाइल जंगल में मिला है.
इस बात की सूचना परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर एसपी शिमला के निर्देश पर एएसपी प्रवीर ठाकुर की अगुवाई में एसआईटी टीम के सदस्य मौके पर गए और मोबाइल को कब्जे में लेकर उसे एफएसएल भेज दिया गया है. शुभम का मोबाइल मिलने से अब इस मामले से जुड़े कुछ रहस्यों से पर्दा उठ सकता है. एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि शुभम की तलाश के लिए पुलिस सर्च अभियान चला रही है.
वहीं, जंगल में मोबाइल मिलने पर पुलिस को अब मोबाइल की डिटेल मिलने का इंतजार है. इसके माध्यम से फोन की लोकेशन और शुभम के बारे में कुछ अहम जानकारी मिल सकती है.
गौरतलब है कि 30 नवंबर 2019 की रात को देहा थाना क्षेत्र के धार के जंगल में शुभम रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया था. रोहड़ू के नाहल के रहने वाले शुभम की तलाश के लिए खोजी कुत्ते और ड्रोन की भी मदद ली गई, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एसआईटी को जांच का जिम्मा सौंपा है.एएसपी प्रवीर ठाकुर की निगरानी में एसआईटी काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: अन्य राज्यों से पहुंचे लोगों की निगरानी के लिए प्रदेश सरकार ने तैयार किया खाका