ठियोग/शिमला: कोरोना संकट के बीटच प्रदेश में नशे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि पुलिस नशे के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में ठियोग पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अपनी मुहिम चला रही है. गुरुवार को भी ठियोग पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.
डीएसी ठियोग कुलविंदर सिंह की अगुवाई में आयकर विभाग के साथ मिलकर अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान आबकारी और कराधान निरीक्षक ठियोग असीम सागर भी मौके पर मौजूद रहे.
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले कि जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने जैस पंचायत के युवक मंडल के साथ चैतला में एक गोडाउन से 1786 बॉक्स देसी शराब बरामद की गई है. इस दौरान पुलिस ने उना नंबर वन के 1497 बॉक्स, संतरा के 189 बॉक्स और उना नंबर 1 हाफ के 50 बॉक्स, पैराडाइज संतरा के 50 बॉक्स बरामद किए हैं.
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने कहा कि इस खेप को लेकर बृजलाल निवासी संधू के खिलाफ आबकारी और कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.