शिमलाः कोरोना वायरस से बचने एवं इसे फैलने से रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की सभी अन्तर्राजीय सीमाओं को सील कर दिया है. पुलिस विभाग द्वारा सीमाओं पर उचित मात्रा में पुलिस जवानों की तैनाती भी की गई है.
कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में विभिन्न पदों में चल रही रिक्तियों को देखते हुए एवं पुलिस में 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों की सेवा अवधि को 30 जून तक बढ़ा दिया है.
जिससे इन पुलिस कर्मचारियों की सेवाएं कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को प्रभावी रूप से लागू करने में ली जा सकें. पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था डॉ. खुशाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
पढ़ेंः बिलासपुर के पेट्रोल पंप पर राहगीरों को मिलेगा खाना, DC बोले: जो जहां हैं, वहीं रहें