ETV Bharat / state

नाके के दौरान चिट्टे सहित पकड़े तीन युवक, पुलिस ने मामला किया दर्ज

पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर तीन युवकों से 99.75 ग्राम चिट्टा बरामद किया. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 5:28 PM IST

chitta in shoghi
नाके के दौरान चिट्टे सहित पकड़े तीन युवक

शिमला: शोघी में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर तीन युवकों से 99.75 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पुलिस ने थाना बालूगंज में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने शोघी बैरियर के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान पंचकूला से शिमला की तरफ आ रही एक गाड़ी की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान तीन युवकों से 99.75 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

आरोपियों की पहचान साहिल राज्टा, प्रज्वल जनार्था और अक्षय के रूप में हुई है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: जटोली में जटाधारी शंकर की छटा, द्रविड़ शैली में बना है एशिया का ये सबसे ऊंचा शिव मंदिर

शिमला: शोघी में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर तीन युवकों से 99.75 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पुलिस ने थाना बालूगंज में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने शोघी बैरियर के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान पंचकूला से शिमला की तरफ आ रही एक गाड़ी की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान तीन युवकों से 99.75 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

आरोपियों की पहचान साहिल राज्टा, प्रज्वल जनार्था और अक्षय के रूप में हुई है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: जटोली में जटाधारी शंकर की छटा, द्रविड़ शैली में बना है एशिया का ये सबसे ऊंचा शिव मंदिर

Intro:

शोघी में 3 युवको से 99 . 75 ग्राम चिट्टा पकड़ा
शिमला।
जिले में पुलिस की सख्ती के बाद भी नशा तस्कर सक्रिय है और वो बेखौफ नशा तस्करी में लगे हुए है। ऐसा ही मामला गुरुवार देर रात शिमला में सामने आया जब एक गाड़ी से पुलिस ने 99 75 ग्राम चिट्टा बरामद किया। यह युवक पंचकुला से शिमला आ रहे थे।
Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सुचना के आधार पर सिक्योरिटी टीम ने शौघी बैरियर के पास रात गुरुवार देर रात एक बलेनो गाड़ी एचपी 63ए -5415 में जिसमे कोटखाई के तीन लड़के साहिल राज्टा, प्रज्वल जनार्था,,व अक्षय बैठे थे उनकी जब तलाशी ली तो उनके पास 99.75 ग्राम चिटा बरामद हुआ। चिट्टा प्रज्वल झनार्था के पास बरामद हुआ यह लोग पँचकुला से शिमला की तरफ आ रहे थे। Conclusion:पुलिस ने थाना बालूगंज में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस मामले की जाँच कर रही है। एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुस्टि की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.