ETV Bharat / state

रामपुर में कई जगहों से पुलिस ने जुआरियों को धर दबोचा, लाखों की राशि बरामद

रामपुर में कई जगहों पर पुलिस ने जुआ खेलते हुए जुआरियों को धर दबोचा है. इसमें रामपुर, ननखड़ी, झाकड़ी और कुमारसैन की अलग-अलग जगह शामिल है.

Police arrested gamblers in rampur
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 8:48 PM IST

रामपुर: जिला शिमला के रामपुर में कई जगहों पर पुलिस ने जुआ खेलते हुए जुआरियों को धर दबोचा है. पुलिस ने रामपुर, ननखड़ी, झाकड़ी, कुमारसैन समेत अलग-अलग जगहों से आधा दर्जन जुआरियों से लाखों की राशि बरामद की है. पुलिस ने सभी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने रामपुर से 6, कुमारसैन से 1 और ननखड़ी व झाकड़ी से भी कुछ जुआरियों को पकड़ा है. रामपुर, झाकड़ी व कुमारसैन को मिलाकर कुल 4 लाख 68 हजार 260 रूपए की राशि जुआरियों से बरामद की है. गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय लवी मेले के दौरान ब्रो क्षेत्र में नशे समेत जुए का गोरखधंधा भी खूब फलता फूलता है. इस दौरान यहां पर रामपुर व कुल्लू समेत आस-पास के इलाकों से कई जुआरी पहुंचते हैं.

रामपुर डीएसपी अभिमन्यु का कहना है कि इस बार अंतराष्ट्रीय लवी मेले के दौरान अलग-अलग स्थानों से जुआरियों को दबोचा गया है और उनसे नकदी भी बरामद की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: लवी मेले में शलखर के सेब की हो रही खूब बिक्री, रॉयल और गोल्डन की भी भारी डिमांड

रामपुर: जिला शिमला के रामपुर में कई जगहों पर पुलिस ने जुआ खेलते हुए जुआरियों को धर दबोचा है. पुलिस ने रामपुर, ननखड़ी, झाकड़ी, कुमारसैन समेत अलग-अलग जगहों से आधा दर्जन जुआरियों से लाखों की राशि बरामद की है. पुलिस ने सभी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने रामपुर से 6, कुमारसैन से 1 और ननखड़ी व झाकड़ी से भी कुछ जुआरियों को पकड़ा है. रामपुर, झाकड़ी व कुमारसैन को मिलाकर कुल 4 लाख 68 हजार 260 रूपए की राशि जुआरियों से बरामद की है. गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय लवी मेले के दौरान ब्रो क्षेत्र में नशे समेत जुए का गोरखधंधा भी खूब फलता फूलता है. इस दौरान यहां पर रामपुर व कुल्लू समेत आस-पास के इलाकों से कई जुआरी पहुंचते हैं.

रामपुर डीएसपी अभिमन्यु का कहना है कि इस बार अंतराष्ट्रीय लवी मेले के दौरान अलग-अलग स्थानों से जुआरियों को दबोचा गया है और उनसे नकदी भी बरामद की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: लवी मेले में शलखर के सेब की हो रही खूब बिक्री, रॉयल और गोल्डन की भी भारी डिमांड

Intro:रामपुर बुशहर Body:
हर साल की भंती इस बार भी अंतराष्ट्रीय लवी मेले के उपलक्ष पर जवारियों ने जुआ खेलना जारी रखा । जिसको लेकर ने भी इनको लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बार रामपुर के विभिन्न स्थानों से पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए ज्वारियों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। जिसमें रामपुर, ननखड़ी क्षेत्र, झाकड़ी, कुमारसैन, के अलग-अलग स्थानों से जवारियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। वहीं इस बार रामपुर से 6 मामले, कुमारसैन से 1 मामला, ननखड़ी व झाकड़ी से भी मामले सामने आए है। जिसमें रामपुर, झाकड़ी व कुमारसैन को मिलाकर कुल 468260 रूपए की राशि बराम्द की गई। वहीं अभी तक ननखड़ी क्षेत्र का पता नहीं चल पाया है।
गौर तलब है कि अंतराष्ट्रीय लवी मेले के दौरान ब्रो में अवैध दंदे खुब चलते है। जिनमें नशे का व्यापार व जुहारियों द्वारा जुआ खुब खेला जाता है। इस दौरान यहां पर रामपुर व कुल्लू के जवाहरी ही नहीं बल्की अन्य प्रदेशों से भी यहां पर जवाहरी पहुंचते है। जिससे ब्रो क्षेत्र जवाहरियों से ही भर जाता है। इस दौरान यहां पर चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली रहती है और रात के समय यहां पर महिलाओं को घरों से बहार निकलना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में रात के समय ही जवाहरी अपने अड्डों से बहार निकलते है। जिन्हें देखकर महिलाएं सहम जाती है। ऐसे एक महिने तक महिलाएं ब्रो क्षेत्र में डर के साए में जिने के लिए मजबूर हो जाती है।
इस बार ब्रो पुलिस द्वारा यहां से कई जवारियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा और उन पर केस भी दर्ज किए गए।

बाक्स
वहीं इस बारे में रामपुर डीएसपी अभिमन्यु का कहना है कि रामपुर में इस बार अंतराष्ट्रीय लवी मेले के दौरान अलग-अलग स्थानों से जवारियों को दबोचा गया है और उनसे नगदी भी बराम्द की गई।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.