शिमला: राजधानी में रोजाना लग रहे ट्रैफिक जाम पर पुलिस प्रशासन गंभीर हो गया है. अब सड़कों पर अवैध रूप से पार्क गाड़ियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस महकमे ने कमर कस ली है.
डीएसपी ट्रैफिक कमल वर्मा ने बताया कि सड़कों पर लोग बेतरतीब वाहन पार्क कर देते हैं, जिससे जाम की समस्या शुरू हो जाती है और वहीं, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. उन्होंने बताया कि अवैध पार्क गाड़ियों के चालान कटेंगे और इसके बाद गाड़ियों को क्रेन से उठा लिया जाएगा. डीएसपी ट्रैफिक कमल वर्मा ने लोगों से अपील की है कि गाड़ियों को पार्किंग एरिया में ही पार्क करें.