शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी की रिक्त सीटों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरा जाएगा. एचपीयू ने 15 विभागों में पीएचडी सीटों को भरने की अधिसूचना जारी की है. 2019-20 सत्र में पीएचडी प्रवेश के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के लिए छात्र एचपीयू की वेबसाइट पर फॉर्म भर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवाने के लिए अभ्यर्थियों को 31 जनवरी तक का समय दिया गया है. एचपीयू के विभिन्न विभागों में अलग-अलग विषयों पर पीएचडी की 79 सीटें भरी जाएंगी.
एचपीयू में पीएचडी की सीटों में प्रवेश के लिए छात्रों की योग्यता के बारे में पूरी जानकारी एचपीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है. इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा के लिए NET, GATE क्वालिफाइड छात्रों को 20 अंक, SET उत्तीर्ण छात्रों को 15 अंक और एचपीयू यूनिवर्सिटी से M.PHIL, LLLA, M.TECH उत्तीर्ण छात्रों को 10 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे. कुल परीक्षा 80 अंको की होगी. अभ्यर्थी एचपीयू की वेबसाइट www.admissions.hpushimla.in or www.hpuniv.ac.in पर आवेदन कर सकते है.
रिक्त सीटें
एचपीयू की ओर से सामान्य वर्ग में मैथमेटिक्स में दो सीटें भरी जाएंगी. वहीं पीएचडी फिजिक्स में 4 सीटें हैं, जिसमें 3 सामान्य और एक आरक्षित वर्ग के लिए हैं. कंप्यूटर साइंस में 3 सीटें हैं, जिसमें से 2 सीटें सामान्य वर्ग और 1 एससी के लिए हैं. पीएचडी एजुकेशन में 10 सीटें हैं, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 6, एससी के लिए 2, एसटी के लिए 1 और पीडब्ल्यूडी के लिए 1 सीट हैं.
वहीं, लॉ में 18 सीटें रिक्त हैं, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 13, एससी के लिए 3, एसटी के लिए और पीडब्ल्यूडी में भी 1 सीट है. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 1 सीट सामान्य वर्ग में भरी जाएगी. इसके साथ ही साइकोलॉजी में 5 सीटों में से 4 सीटें सामान्य वर्ग, 1 सीट एससी, पीएचडी जर्नलिज्म में 1 सीट पीडब्ल्यूडी के लिए है. टूरिज्म में 1 सीट सामान्य वर्ग के लिए और मैनेजमेंट में 6 सीटें हैं, जिसमें से सामान्य वर्ग के लिए 4, एससी के लिए 1 और 1 पीडब्ल्यूडी में सीट भरी जाएगी.
वहीं, पीएचडी इकोनॉमिक्स में 4 सीटें हैं, जिसमें सामान्य वर्ग में 2, एससी पीडब्ल्यूडी में1-1 सीट है. पीएचडी कॉमर्स में 4 सीट्स हैं, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 2, एससी के लिए भी 1 सीट है. विजुअल आर्ट में सामान्य वर्ग के लिए1 और एससी के लिए 1 सीट है. वहीं, पीएचडी रूरल डेवलपमेंट में 12 सीटों में से 10 सीटें सामान्य वर्ग के लिए, 1 एससी के लिए, पीडब्ल्यूडी के लिए 1 और पीएचडी एनवायरनमेंट साइंस में 6 सीटें हैं, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 4, एससी के लिए 1, पीडब्ल्यूडी के लिए 1 सीट भरी जाएगी.