शिमला: आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले सोमवार को पेट्रोल के दाम में 28 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि डीजल की कीमतों में करीब 3 महीने बाद गिरावट दर्ज की गई थी. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
मुंबई में पेट्रोल 107.20 रुपये और डीजल 97.29 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 101.92 रुपये और डीजल 94.24 रुपये है. कोलकाता में आज पेट्रोल 101.35 रुपये और डीजल 92.81 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गई है. जनजातीय जिला किन्नौर में पेट्रोल प्रति लीटर 100.34 रुपये और डीजल 90.41 रुपये प्रति लीटर है.
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 98.97 रुपये प्रति लीटर | 89.25 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 97.41 रुपये प्रति लीटर | 87.91 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 98.32 रुपये प्रति लीटर | 88.68 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 97.99 रुपये प्रति लीटर | 88.36 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 98.35 रुपये प्रति लीटर | 88.78 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 98.83 रुपये प्रति लीटर | 90.60 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 97.55 रुपये प्रति लीटर | 88.03 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 100.34 रुपये प्रति लीटर | 90.41 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 98.79 रुपये प्रति लीटर | 89.10 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 83.71 रुपये प्रति लीटर | 76.57 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 97.45 रुपये प्रति लीटर | 87.96 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 96.63 रुपये प्रति लीटर | 87.21 रुपये प्रति लीटर |
ये भी पढ़ें: आईएमए की चेतावनी, नहीं बरती सावधानी तो तीसरी लहर बहुत जल्द