ETV Bharat / state

किन्नौर महोत्सव के अंतिम दौर में भी हो रही जम के खरीददारी, व्यापारियों का हुआ दो गुना व्यापार - Kinnaur Festival

किन्नौर महोत्सव के अंतिम दौर में रिकांगपिओ के बाजार में लोगों ने सर्दियों के वस्त्रो की खूब खरीददारी की. दिन भर खुले स्टोलों के सामने भीड़ दिखाई दे रहे है.

किन्नौर महोत्सव के अंतिम दौर में रिकांगपिओ के बाजार में लोगों की भीड़
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 12:10 AM IST

किन्नौर: किन्नौर महोत्सव के अंतिम दौर में भी किन्नौर महोत्सव मेले में आए व्यापारियों के व्यापार में चार चांद लग गए है. किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रों से आई महिलाएं व पुरुष जमकर खरीदारी कर रहे है. इन खरीदारी में सर्दियों के लिए कंबल, रजाई व अन्य वस्त्र भी खूब खरीदे जा रहे हैं. दिन भर रिकांगपिओ के बाजार खुले स्टोलों के सामने भीड़ दिखाई दे रहे है, जो पूरे दिन व्यापारियों की दुकानों के पास खरीदारी करते दिख रहे हैं.

वीडियो

बता दें कि जनजातीय जिला किन्नौर के लोग किन्नौर महोत्सव के अंतिम दौर में बाजार में जमकर खरीददारी करते है. जिला में एक मात्र रिकांगपिओ बाज़ार में हर वर्ष इतने बड़े स्तर पर व्यापारी सर्दियों के वस्त्रो के स्ट्रोल लगाते है, जिसमे सर्दियों देखते हुए लोग खूब खरीददारी कर सर्दियों के लिए पूरी व्यवस्था कर लेते है.

किन्नौर: किन्नौर महोत्सव के अंतिम दौर में भी किन्नौर महोत्सव मेले में आए व्यापारियों के व्यापार में चार चांद लग गए है. किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रों से आई महिलाएं व पुरुष जमकर खरीदारी कर रहे है. इन खरीदारी में सर्दियों के लिए कंबल, रजाई व अन्य वस्त्र भी खूब खरीदे जा रहे हैं. दिन भर रिकांगपिओ के बाजार खुले स्टोलों के सामने भीड़ दिखाई दे रहे है, जो पूरे दिन व्यापारियों की दुकानों के पास खरीदारी करते दिख रहे हैं.

वीडियो

बता दें कि जनजातीय जिला किन्नौर के लोग किन्नौर महोत्सव के अंतिम दौर में बाजार में जमकर खरीददारी करते है. जिला में एक मात्र रिकांगपिओ बाज़ार में हर वर्ष इतने बड़े स्तर पर व्यापारी सर्दियों के वस्त्रो के स्ट्रोल लगाते है, जिसमे सर्दियों देखते हुए लोग खूब खरीददारी कर सर्दियों के लिए पूरी व्यवस्था कर लेते है.

Intro:किंन्नौर महोत्सव के अंतिम दौर में भी हो रही जम के खरीददारी, व्यापारियों का बड़ा दो गुना व्यापार,लोगो ने की सर्दियों के वस्त्रो की खूब खरीददारी।





Body:किन्नौर महोत्सव के अंतिम दौर में भी किन्नौर महोत्सव मेले में आए व्यापारियों के व्यापार में चार चांद लग गए है,किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रो से आये महिलाएं व पुरुष जमकर खरीदारी कर रहे है इन खरीदारी में सर्दियों के लिए कंबल रजाई व अन्य वस्त्र भी खूब खरीदे जा रहे हैं पूरे दिन भर रिकांगपिओ बाजार में भीड़ इन खुले बाज़ार में स्टोलों के सामने दिखाई दे रहे है जो पूरे दिन व्यापारियों की दुकानों के पास खरीदारी करते दिख रहे हैं।



Conclusion:बता दे कि जनजातीय जिला किंन्नौर के लोग किंन्नौर महोत्सव के अंतिम दौर में बाजार में जमकर खरीददारी करते है क्यों कि जिला में एक मात्र रिकांगपिओ बाज़ार में इन दिनों ही हर वर्ष इतने बड़े स्तर पर व्यापारी सर्दियों के वस्त्रो के स्ट्रोल लगाते है जिसमे सर्दियों देखते हुए लोग खूब खरीददारी कर सर्दियों के लिए पूरी व्यवस्था कर लेते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.