शिमला: जुब्बल-कोटखाई(Jubbal-Kotkhai) के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur)ने कहा कि मैंने स्व. नरेंद्र बरागटा(Narendra Bragta) की इच्छा और आप लोगों की मांग पर जो संभव था, वह दिया. केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार(BJP government) है, लेकिन अब यहां आप की बारी है. यहां भाजपा का विधायक होना चाहिए.
जुब्बल-कोटखाई को दी गई सौगातों पर आभार व्यक्त करने के लिए ओकओवर (Oakover)पहुंचे लोगों को सीएम जयराम ने संबोधित किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र बरागटा ने हमेशा जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते रहे. वह जब भी सचिवालय(Secretariat) आते थे तो उनसे जरूर मिलते थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी इच्छा और आप लोगों के आदेश के अनुसार ही घोषणाएं की गई.
पहले मुख्यमंत्री घोषणा करते थे, तो कैबिनेट (Cabinet) में पास कराने के लिए तीन महीने तक का समय लग जाता था. हमारी सरकार ने दो दिन के अंदर ही जुब्बल-कोटखाई की सभी घोषणाओं को कैबिनेट में पास किया. अब धरातल पर उतारने का काम शुरू हो चुका है.
दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खड़ापत्थर में जिला स्तरीय स्वर्ण जंयती ग्राम स्वराज सम्मेलन (Swarna Jayanti Gram Swaraj Sammelan) के दौरान पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए दो एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी. इनमें एक एसडीएम कार्यालय जुब्बल, जबकि दूसरा कोटखाई में खोला जाएगा. उन्होंने मंडी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत सेब खरीद के मूल्य में एक रुपये प्रति किलो वृद्धि की घोषणा भी की थी.
जयराम ठाकुर ने कोटखाई में खंड विकास कार्यालय, टिक्कर में अग्निशमन उपकेंद्र, कलबोग में उप-तहसील खोलने और उप-तहसील सावड़ा (सरस्वती नगर) और पुलिस स्टेशन सावड़ा को एचपी पावर कॉरपोरेशन (HP Power Corporation) के नए भवन में स्थानातंरित करने की भी घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें:CLOUD BURST: लाहौल घाटी में अब तक दो शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी