ETV Bharat / state

स्कूल-कॉलेजों-निजी अस्पतालों में क्वारंटाइन होंगे बाहर से आए लोग, प्रशासन ने जारी किए निर्देश - डीसी शिमला न्यूज

जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा की बाहरी राज्यों और अन्य जिलों से काफी लोग शिमला आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को घर नहीं जाने दिया जाएगा. प्रशासन ने शहर में क्वारंटाइन शुरू किया है. यहां लोगों को 14 दिन के लिए रखा जाएगा.

shimla administration quarantine center
स्कूल कॉलेजों और निजी अस्पतालों में क्वारंटाइन किए जाएंगे बाहर से आने वाले लोग
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 11:11 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वाले लोगों को अब 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा. जिला प्रशासन ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी, संजौली कॉलेज, धामी डिग्री कॉलेज के साथ ही श्रीराम और इंडस अस्पताल को भी क्वारंटाइन की सुविधा के लिए तैयार किया है.

यहां पर लोगों को खाने पीने की पूरी सुविधा दी जाएगी. वहीं, मेडिकल सुविधा का इंतजाम भी किया जा रहा है. साथ ही पुलिस बल भी तैनात होगा, ताकि कोई भी यहां से घर के लिए न भाग सके.

जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा की बाहरी राज्यों और अन्य जिलों से काफी लोग शिमला आए हैं. ऐसे में लोगों को घर नहीं जाने दिया जाएगा. प्रशासन ने शहर में क्वारंटाइन सेंटर शुरू किए हैं. यहां लोगों को 14 दिन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाएगा. क्वारंटाइन में खाने पीने के साथ मेडिकल की पूरी सुविधा होगी. शहर में शिक्षण संस्थानों के साथ साथ निजी अस्पतालों में ये सुविधा दी जा रही है.

वीडियो

बता दें कि कोरोना के चलते केंद्र सरकार ने लॉक डाउन किया है. प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके बाजवूद कई लोग पैदल ही अपने घरों की ओर निकल रहे हैं. कोरोना के फैलने की संभावनाओं को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों को क्वारंटाइन में रखने का फैसला लिया है, जहां 14 दिन इन लोगों को निगरानी में रखा जाएगा और इसके बाद घर जाने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के लिए खाने-पीने का इंतजाम करेगी सरकार, प्रदेश के लोगों की सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

शिमला: राजधानी शिमला में बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वाले लोगों को अब 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा. जिला प्रशासन ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी, संजौली कॉलेज, धामी डिग्री कॉलेज के साथ ही श्रीराम और इंडस अस्पताल को भी क्वारंटाइन की सुविधा के लिए तैयार किया है.

यहां पर लोगों को खाने पीने की पूरी सुविधा दी जाएगी. वहीं, मेडिकल सुविधा का इंतजाम भी किया जा रहा है. साथ ही पुलिस बल भी तैनात होगा, ताकि कोई भी यहां से घर के लिए न भाग सके.

जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा की बाहरी राज्यों और अन्य जिलों से काफी लोग शिमला आए हैं. ऐसे में लोगों को घर नहीं जाने दिया जाएगा. प्रशासन ने शहर में क्वारंटाइन सेंटर शुरू किए हैं. यहां लोगों को 14 दिन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाएगा. क्वारंटाइन में खाने पीने के साथ मेडिकल की पूरी सुविधा होगी. शहर में शिक्षण संस्थानों के साथ साथ निजी अस्पतालों में ये सुविधा दी जा रही है.

वीडियो

बता दें कि कोरोना के चलते केंद्र सरकार ने लॉक डाउन किया है. प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके बाजवूद कई लोग पैदल ही अपने घरों की ओर निकल रहे हैं. कोरोना के फैलने की संभावनाओं को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों को क्वारंटाइन में रखने का फैसला लिया है, जहां 14 दिन इन लोगों को निगरानी में रखा जाएगा और इसके बाद घर जाने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के लिए खाने-पीने का इंतजाम करेगी सरकार, प्रदेश के लोगों की सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.