रामपुर: पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश का जवान पवन कुमार का पार्थिव शरीर कल उनके पैतृक गांव पहुंचेगा. आज उनका पार्थिव देह चंडीगढ़ पहुंच गया है. जहां से कल आर्मी के जवान शहीद पवन कुमार के पार्थिव देह को हिमाचल लाएंगे. शहीद पवन कुमार शिमला जिले के रामपुर के पिथ्वी गांव के रहने वाले थे. वहीं, आज ज्यूरी में सेना के जवान और क्षेत्र के लोग एकत्रित हुए और पुलवामा में शहीद हुए जवान पवन कुमार की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
कल राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार: इसके अलावा शहीद पवन कुमार के चाचा राकेश ने बताया कि बुधवार को उनके घर पर अवेरी से सैन्य अधिकारी पहुंचे थे, जिन्होंने उन्हें बताया कि कल यानी वीरवार को सुबह 11 बजे तक शहीद पवन कुमार का पार्थिव शरीर घर पहुंच जाएगा. और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सैन्य अधिकारियों ने इस दौरान शहीद के परिवार वालों से भी मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदनाए प्रकट की.
अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था पवन: बता दें कि 55 राष्ट्रीय राइफल्स - ग्रेनेडियर्स के सिपाही पवन कुमार ने दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ में सर्वोच्च बलिदान दिया है. पवन कुमार अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और उनकी बहन का विवाह हो चुका है. पवन कुमार के पिता शिशुपाल लोक निर्माण विभाग में चालक हैं और माता भजन दासी गृहिणी हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में हुई आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए पवन कुमार की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शहीद पवन कुमार की शहादत को पूरा देश याद रखेगा. उन्होंने कहा कि शहीद पवन कुमार दूसरों के लिए प्रेरणा हैं.
ये भी पढ़ें: SHIMLA: अब कोल्ड स्टोर से मंडियों में पहुंच रहा सेब, 2600 रुपये में बिक रही पेटी