शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में एक हफ्ते पहले शुरू की गई फ्री हार्ट अटैक इंजेक्शन सुविधा मरीजों के लिए जीवनदायी साबित साबित हो रही है. निशुल्क हार्ट अटैक के इंजेक्शन सुविधा ने पिछले सात दिनों में 8 मरीजो की जान बचाई है.
![shimla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3735306_kds.png)
गौरतलब है कि आईजीएसमी में दूरदराज से मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. आईजीएमसी में पूरे प्रदेश के अस्सपतालों से मरीज रेफर किये जाते हैं. अस्प्ताल में महंगे इंजेक्शन निशुल्क मिलने से मरीजों को काफी लाभ मिल रहा है.
आईजीएसमी केएमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि केंद्र की योजना के तहत मरीजों को हार्ट अटैक का निशुल्क इंजेक्शन दिया जा रहा है. इस इंजेक्शन से एक सप्ताह के अंदर ही आठ मरीजों की जान बचाई जा चुकी है.