शिमला: आईजीएमसी में मरीजों का इलाज तो हो रहा है, लेकिन परेशानियों के अंबार लगा हुआ है. अस्पताल में अधिक मरीज आने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में व्यवस्था चरमरा रही है. ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन रहती है, मरीजों को घंटो खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं, एमआरआई और सीटी स्कैन करवना पड़ता है, तो तारीख सुनकर मरीजों के होश उड़ जाते हैं. इन दिनों सीटी स्कैन और एमआरआई के लिए मरीजों को लंबी तारीख दी जा रही है.
यहां पर खासकर ग्रामिण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामिण क्षेत्र के लोग जब भी अपना इलाज करवाते हैं, तो डॉक्टर उन्हें सीटी स्कैन और एमआरआई करवाने को लिख लेते है, लेकिन जब एमआरआई और सीटी स्कैन करवाने की बारी आती है, तो मरीजों को 15 से 20 दिन तारीख दी जाती है.
इतना ही नहीं मरीजों को तब तक डॉक्टर दवाइयां नहीं देता है, जब तक टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आती है. मरीजों को सारे टेस्ट करवाने के लिए दो से चार हफते लग जाते हैं. ऐसे में तब तक मरीज ज्यादा ही बीमार हो जाता है. यही नहीं, बल्कि मरीजों को पहले घर जाना पड़ता और और फिर से दोबारा टेस्ट करवाने के लिए आना पड़ता है. इस स्थिति में मरीजों के पैसे भी अधिक खर्च हो जाते हैं.
वहीं, बारिश के दौरान अस्पताल के कई ओपीडी में पानी भर जाता है, ऐसे में डॉक्टर भी उठ कर चले जाते हैं, जिससे मरीज बारिश में ही भटकता रहता है. साथ ही निशुल्क दवाई केंद्र में भी पानी भर जाता है.
वहीं, ऑपरेशन के लिए भी मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है. आपातकाल में गंभीर मरीजों के ऑपरेशन भी कई बार तीन दिन बाद ही होता है और उन्हें गैलरी में स्ट्रेचर पर ठंड में रहना पड़ता है. इस संबंध में प्रशानिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता का कहना है कि अस्पताल में अधिक मरीज आने से डेट कई बार आगे की दी जाती है, लेकिन इलाज सभी मरीजों का किया जाता है.
पढ़ें: साहब! 2 सवारियों के साथ तेल खर्च ही होगा पूरा, हम कमायेंगे क्या और खाएंगे क्या?