ठियोग: सेब की ग्रेडिंग पैकिंग के विवाद को लेकर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने पराला फल मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने फूड प्रोसेसिंग प्लांट और CA स्टोर के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और मंडी में सेब किस हिसाब से बिक रहा है इसको भी देखा. इस दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने किसानों बागवानों और व्यापारियों से भी बातचीत की. वहीं, इस दौरान 24 किलो की पैकिंग और बिक्री को लेकर व्यापरियों ओर बागवानों में चले विवाद को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें बवाल खड़ा हो गया है. कांग्रेस के एक नेता ने मंच से सेब की पैकिंग को सही बताया और कहा कि चंद लोग इसमें राजनीति करना चाहते हैं. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष का माहौल पैदा हो गया और बागवानी मंत्री जगत नेगी, विधायक कुलदीप राठौर पूर्व विधायक के सामने नारेबाजी शुरू हो गई.
विवाद उलझता चला गया और नारेबाजी के बीच धक्कामुकी शुरू हुई. पुलिस बीच में आ गई और विवाद सुलझाया. वहीं, भाजपा नेता ने मंच पर एक ज्ञापन बागवानी मंत्री को दिया और कहा कि 24 किलो की पैकिंग का वे विरोध करते हैं और सरकार इस बारे में मंथन करे नहीं तो सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. इसी बात पर विधायक ठियोग कुलदीप सिंह राठौर ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं की बात का समर्थन किया और कहा कि सरकार का ये फैसला ठीक नहीं है. इस पर सरकार से बातचीत की जाएगी. जिससे कोई भी असर इसका बागवानों पर ना पड़े. हालांकि बागवानी मंत्री ने फिर दोहराया कि पैकिंग का फैसला सरकार ने बड़े शोध से किया है और सरकार पर इसे लागू कर रही है. अगर कोई दिक्कतें होगी तो उसे देखा जाएगा, लेकिन कोई इसपर राजनीति ना करे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल की मंडी में टमाटर के आगे फीकी पड़ी सेब की लाली, टमाटर की कीमतों के आगे सेब पानी-पानी