शिमला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौका मिलते ही नाटी डालने से नहीं चूकते थे. अपने पांच साल के कार्यकाल में जयराम ठाकुर ने कई मर्तबा सार्वजनिक रूप से विभिन्न समारोहों में नाटी डालते देखे गए थे. तब कांग्रेस विपक्ष में थी और जयराम ठाकुर की नाटी पर अकसर तंज कसा करती थी. तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष और मौजूदा सरकार में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित युवा नेता विक्रमादित्य सिंह कई बार नाटी डालने को लेकर जयराम ठाकुर पर तंज करते थे. जवाब में जयराम ठाकुर कहा करते थे कि वे पहाड़ की संस्कृति में रचे-बसे हैं और नाटी डालना गौरव की बात है.
अब हिमाचल में सत्ता परिवर्तन है और सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे हैं. जिस स्कूल में सुखविंदर सिंह ने पहली से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई की, वहीं पर वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. समारोह में स्कूल की छात्राएं जब सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर रही थीं तो अचानक से सीएम सुखविंदर सिंह मंच पर आए. उनके साथ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी थे. सीएम ने कुछ देर के लिए छात्राओं के ग्रुप के साथ नाटी डाली. हालांकि सीएम सुखविंदर सिंह के स्टेप नाटी के अनुकूल नहीं थे, लेकिन उन्होंने नाचने की कोशिश जरूर की. वे थोड़ी देर के लिए नाटी डालकर फिर वापस अपनी सीट पर आ गए. सीएम सुखविंदर सिंह का इस तरह मंच पर छात्राओं के बीच जाकर नाटी में शामिल होना सभी के लिए सुखद आश्चर्य था. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले समय में सीएम सुखविंदर सिंह अन्य समारोहों में भी मौका मिलने पर नाटी डालते हैं या नहीं? अभी सीएम के नाटी डालने पर विपक्ष की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन ये जरूर चर्चा का विषय बनेगा.
कारण ये है कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस तत्कालीन सीएम जयराम ठाकुर की नाटी डालने की उत्सुकता पर तंज कसती आई थी. अक्टूबर 2021 में कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह का एक बयान खासा चर्चित हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जयराम ठाकुर नाटी डालने व खिचड़ी खाने वाले सीएम हैं. जनवरी 2020 में जयराम ठाकुर ने कहा था कि वे गांव के आदमी हैं और नाटी में क्यों नहीं नाचेंगे. कांग्रेस कहा करती थी कि प्रदेश में विकास कार्य ठप हैं और सीएम जयराम नाटी डालने में व्यस्त हैं. अब देखना है कि विपक्ष में रहते हुए भाजपा इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है.
ये भी पढ़ें- स्कूल से बंक मारकर देखते थे फिल्म, डंडे से होती थी पिटाई, CM सुक्खू ने बच्चों से साझा की अपनी स्कूल की यादें