शिमला: नए साल के पहले हफ्ते में राजधानी शिमला के कोविड केयर अस्पताल डीडीयू (DDU Hospital) में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट की जांच के लिए सेंट्रल गर्वनमेंट की ओर से टीम आएगी. बता दें कि यह प्लांट केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में 8 जगह स्थापित किए जा रहे हैं. जिसमें एक रिपन अस्पताल में लगाया जा रहा है तो वहीं, इसका सिविल वर्क अस्पताल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.
31 दिसंबर शाम 5 बजे से पहले सरकार को हैंड ओवर करना होगा
जिसकी जांच के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक टीम अस्पताल में विजिट करेगी. जानकारी के अनुसार इस प्लांट का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है. इस प्लांट को इस साल के अंत तक यानि 31 दिसंबर शाम 5 बजे से पहले सरकार को हैंड ओवर करना होगा.
गौर रहे कि ऐसे ही प्लांट धर्मशाला, हमीरपुर, चंबा, नाहन, मंडी और टांडा में भी लगाए जा रहे हैं. वहीं, अस्पताल प्रशासन को 31 दिसंबर तक इसका सिविल वर्क और इलेक्ट्रिक्ल वर्क पूरा करने के लिए कहा गया था. जिसमें सभी काम को पूरा किया जा चुका है, केवल फर्श पड़ना ही बाकि है.
बता दें कि इसके लगने से मरीजों को ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी नहीं होगी. मरीजों को जल्द ही रिपन अस्पताल में ही ऑक्सीजन की सुविधा इस प्लांट के जरिए मिल जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जगह का भी चयन किया था. यह प्लांट रिपन परिसर में स्थापित किया जा रहा है. यहां पार्किंग की जगह खाली करने के बाद इसके लिए जगह बनाई गई थी.
मौजूदा समय में नेरचौक और आईजीएमसी से आती है सप्लाई
मौजूदा समय तक रिपन अस्पताल को ऑक्सीजन की सप्लाई आईजीएमसी या नेरचौक मेडिकल कॉलेज (NerChowk Medical College) से मंगवानी पड़ती है. ऑक्सीजन की उपलब्धता कम होने से सिलिंडरों के ऑर्डर लेट पहुंचते थे. ऐसे में मरीजो को आईजीएमसी रेफर करने की नौबत आती है.
रिपन अस्पताल के एमएस डॉक्टर रमेश चौहान ने बताया कि अस्पताल में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के सिविल वर्क और इलेक्ट्रिक्ल वर्क को पूरा कर दिया गया है. आगामी वर्ष के पहले हफ्ते में केंद्र सरकार की टीम द्वारा अस्पताल में विजिट किया जाएगा. वहीं 31 दिसंबर शाम 5 बजे तक इसे हैंडओवर करने को कहा गया है.