ETV Bharat / state

बसों में ओवरलोडिंग के दावे साबित हुए झूठे, नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ऑपरेटर्स

बसों में नहीं थम रही ओवरलोडिंग. प्रशासन के सारे दावे साबित हुए ढकोसले

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Jun 26, 2019, 7:29 AM IST

शिमला: बंजार बस हादसे के बाद भी प्रशासन बसों में ओवरलोडिंग रोकने के झूठे ढकोसले कर रहा है. लाख दावे किये जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. शिमला के ठियोग में मंगलवार को बसों में ओवरलोडिंग का नजारा पेश आया. वहीं, ड्राइवर्स और कंडक्टर्स ने यूनिफॉर्म भी नहीं पहनी थी. बसों में आलुओं की तरह सवारियों को ठूसने का काम लगातार जारी है.

बसों में नहीं थम रही ओवरलोडिंग

बसों में ओवरलोडिंग को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा मचाया जा रहा हल्ला जनता की आंखों में धूल झोंकने मात्र है. प्रदेश की सत्ता में कोई भी सरकार काबिज हो ओवरलोडिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला सरकारी और निजी बसों के ड्राइवर्स और कंडक्टर्स इसी तरह नियमों की धज्जियां उड़ाते रहेंगे.

शिमला: बंजार बस हादसे के बाद भी प्रशासन बसों में ओवरलोडिंग रोकने के झूठे ढकोसले कर रहा है. लाख दावे किये जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. शिमला के ठियोग में मंगलवार को बसों में ओवरलोडिंग का नजारा पेश आया. वहीं, ड्राइवर्स और कंडक्टर्स ने यूनिफॉर्म भी नहीं पहनी थी. बसों में आलुओं की तरह सवारियों को ठूसने का काम लगातार जारी है.

बसों में नहीं थम रही ओवरलोडिंग

बसों में ओवरलोडिंग को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा मचाया जा रहा हल्ला जनता की आंखों में धूल झोंकने मात्र है. प्रदेश की सत्ता में कोई भी सरकार काबिज हो ओवरलोडिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला सरकारी और निजी बसों के ड्राइवर्स और कंडक्टर्स इसी तरह नियमों की धज्जियां उड़ाते रहेंगे.


---------- Forwarded message ---------
From: Suresh Sharma <journalist.suresh86@gmail.com>
Date: Tue, Jun 25, 2019, 9:10 PM
Subject: बस ऑवरलोडिंग vis
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>



प्रदेश में धड़ल्ले से की जा रही ओवरलोडिंग सरकारी और निजी बसों में आलुओं की तरह लदी जा रही सवारियां।ड्राइवर ओर कंडक्टर बिना वर्दी ओर फर्स्ट एड किट के बगैर उड़ा रहे मौज।प्रशासन के दावे की खुली पोल नही हो रही सख्त करवाई।मौज कर रहे अधिकारी।
Hp_sml_bus overloding_vis1_25_6_19_suresh

(बरसात से पहले ही भीगी कंडक्टरों ओर ड्राइवरों की वर्दी ओर ढूंढने से भी नही मिल रहे फर्स्ट एड बॉक्स)

प्रदेश में हुए बड़े बस हादसे के बाद भी सरकारी अमला बसों में ओवरलोडिंग रोकने के झूठे ढकोसले कर रहा है।लाख दावे किये जा रहे है।सूबे के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक के बयान आपने इन दिनों सोशल मीडिया में छाए हुए देखे होंगे।मुख्यमंत्री कहते है हम ऐसा करेंगे वैसा करेंगे लेकिन हालात जस के तस और सुरक्षा तंत्र का जिम्मा सम्भाले पुलिस महानिदेशक कड़ी करवाई करने का फरमान अपने अधिकारियों पर ओर बस आपरेटरों को सुना रहे है लेकिन हकीकत कुछ और हैं साहब इन बन्द कमरों से बाहर निकल आपको हकीकत से रूबरू कराते है। ये ऊपरी शिमला का प्रवेश द्वार ठियोग है जंहा से ऊपरी शिमला की सभी बसो की आवाजाही रहती है लेकिन इन बैखोफ नियमों की धज्जियाँ उड़ती ये तस्वीरे हादसे के चंद दिनों बाद भी जस की तस बनी हुई है कुछ ही दिन बीते लेकिन सवारियों की जिंदगी के साथ मौत के सफर का खेल बदस्तूर अभी भी जारी है बसों में आलुओं की तरह सवारियों को ठूसने का काम लगातार जारी है लेकिन आप ओर बड़े हादसो का इंतजार कर रहे है शायद जब किसी के घर उजड़ जाएंगे।जरा देखिए इन बसों में हो रही ओवरलोडिंग को शायद आपकी आंखों में जमी धूल थोड़ी धूल जाए।

विसुअल,,,, ओवरलोडिंग



बसों से ओवरलोडिंग को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा मचाया जा रहा कार्रवाई का हो हल्ला जनता की आंखों में धूल झोंकना मात्र दिखावा है ।प्रदेश की सत्ता में कोई भी सरकार काबिज हो ओवरलोडिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला सरकारी और निजी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहा है इन्हें पूछने वाला कोई नही।देखिए इन कर्मचारियों को किसी के पास लाइसेंस नही तो किसी के पास फर्स्ट एड बॉक्स नही और तो ओर बरसात आने से पहले ही सबकी वर्दी भीग गई है अब पता नही कब सूखेगी।जरा आप भी सुनिए इन बेचारों की दिक्कतें शायद आपको इन पर कोई रहम आ जाये।

बाईट,,,,बिना वर्दी और लाइसेंस के ड्राइवर ओर कंडक्टर

चालकों के साथ कैबिन मे सवारियों को बिठाया जाता है।आज भी म्यूजिक सिस्टम का बसों मे जम कर धडल्ले से उपयोग हो रहा है।हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक परिचालक भी बसों को सवारियों के लिऐ नहीं रोकते खाली बसें ले दौडाते हैं।सरकार निरंतर कारवाई क्यों नहीं करती?जब कोई बड़ी दुर्घटना घट जाती है तब ही गहरी कुंभकर्णी नींद से जागती है।ओर पुलिस कर्मचारी अपने हाथों में चालान की पोथी ओर मुंह मे सिटी बजाय चलो चलो की एक रट लगाये चुपचाप खड़े रहते है। उस्ताद जी ने सल्यूट मारा और काम हो गया।

बाईट,,,,म्यूजिक सिस्टम 
फस्ट एड बॉक्स


बसों मे ओवरलोडिंग रुक ही नहीं सकती,न ही अंकुश सरकार व प्रशासन की नाकामियों के चलते लग सकता है।जमीनी हकीकत तो यही है कि बसों में ओवरलोडिंग एक गंभीर बिकराल समस्या है इस हकीकत को नकारा नहीं जा सकता है लेकिन यह भी कड़वा सत्या हैं कि सरकार के पास पुख्ता इंतजाम अतिरिक्त व्यवस्था नहीं आज भी धड़ल्ले से ओवर लोडिंग हो रही है।

बाईट,, यात्री 
Etv भारत के लिए ठियोग से सुरेश शर्मा की रिपोर्
Last Updated : Jun 26, 2019, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.