ETV Bharat / state

Himachal Rain Alert: हिमाचल में फिर बरसेंगे आफत के बादल, प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी - Himachal Rain

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक बारिश की संभावना है. जबकि आगामी 3 दिनों के लिए हिमाचल में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड की चेतावनी दी है. (Himachal Weather Update)

Orange alert for heavy rain in Himachal.
हिमाचल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी.
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 8:57 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों बारिश ने जमकर कोहराम मचाया. हालांकि अभी भी प्रदेश के ऊपर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. अभी हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर लंबा चलने वाला है. मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते प्रदेश की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. भारी बारिश के अलर्ट से प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है.

1 हफ्ते तक बरसेंगे बादल: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में भारी बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा इस दौरान प्रदेश में नदी-नाले उफान पर रहेंगे. वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आगामी 1 सप्ताह तक मौसम का रुख कड़ा होगा. प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी: मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि शनिवार को कांगड़ा सहित कई जिलों में बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि आगामी 1 सप्ताह तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. आगामी 3 दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, इस दौरान कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है. किन्नौर लाहौल स्पिति में भी बारिश होगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान नदी नालों उफान पर रहने वाले हैं. साथ में लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड होने को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Himachal Prdaesh News: हिमाचल में मानसून की भेंट चढ़ी 111 जिदंगियां, 2700 आशियाने बिखरे, अब तक 681 सड़कें बंद

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों बारिश ने जमकर कोहराम मचाया. हालांकि अभी भी प्रदेश के ऊपर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. अभी हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर लंबा चलने वाला है. मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते प्रदेश की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. भारी बारिश के अलर्ट से प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है.

1 हफ्ते तक बरसेंगे बादल: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में भारी बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा इस दौरान प्रदेश में नदी-नाले उफान पर रहेंगे. वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आगामी 1 सप्ताह तक मौसम का रुख कड़ा होगा. प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी: मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि शनिवार को कांगड़ा सहित कई जिलों में बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि आगामी 1 सप्ताह तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. आगामी 3 दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, इस दौरान कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है. किन्नौर लाहौल स्पिति में भी बारिश होगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान नदी नालों उफान पर रहने वाले हैं. साथ में लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड होने को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Himachal Prdaesh News: हिमाचल में मानसून की भेंट चढ़ी 111 जिदंगियां, 2700 आशियाने बिखरे, अब तक 681 सड़कें बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.