किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में एक मात्र अग्निशमन केंद्र जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में स्थित है. ऐसे में किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रो में आग लगने की घटना होने पर दमकल विभाग सही समय पर नहीं पहुंच पाता है.
आगजनी की घटना स्थल पर दमकल विभाग के सही समय से न पहुंचने के कारण कई लोगों को अपना घर राख होते देखना पड़ता है. वहीं, दुसरी ओर किन्नौर के उपकेंद्रों में अग्निशमन की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को रिकांगपिओ मुख्य कार्यालय में फोन कर घटना स्थल पर बुलाना पड़ता है और जब विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचते है तब तक सबकुछ खाक हो चुका होता है.
किन्नौर की अन्य तहसीलों में दमकल विभाग के उपकेंद्र न होने के कारण लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है और प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
होमगार्ड के कमांडेंट सुरेश कुमार ने कहा कि किन्नौर में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए दमकल विभाग ने किन्नौर के सांगला, भावानगर में अग्नि शमन के नए उपकेंद्र स्थापित किए है और पूह में भी अग्निशमन उपकेंद्र खोलने के लिए पत्राचार का कार्य चला रहा है. किन्नौर की सभी तहसीलों में जल्द ही अग्निशमन के उपकेंद्र खोले जाएंगे, जिससे आगजनी की घटना पर काबू किया जा सकें.