ETV Bharat / state

किन्नौर में एक मात्र अग्निशमन केंद्र, दूरदराज क्षेत्रों में आग लगने पर समय पर नहीं पहुंचती सहायता - अग्निशमन के उपकेंद्र खोले

किन्नौर में एक मात्र अग्निशमन केंद्र जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में स्थित है. आगजनी की घटना स्थल पर लोगों को फोन कर घटना स्थल पर बुलाना पड़ता है, जिससे अधिकारियों के आने तक घर जलकर राख हो जाता है. होमगार्ड कमांडेंट सुरेश कुमार ने कहा किन्नौर की सभी तहसीलों में जल्द ही अग्निशमन के उपकेंद्र खोले जाएंगे.

one fire station in Kinnaur
किन्नौर में एक मात्र अग्निशमन केंद्र.
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 6:19 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में एक मात्र अग्निशमन केंद्र जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में स्थित है. ऐसे में किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रो में आग लगने की घटना होने पर दमकल विभाग सही समय पर नहीं पहुंच पाता है.

आगजनी की घटना स्थल पर दमकल विभाग के सही समय से न पहुंचने के कारण कई लोगों को अपना घर राख होते देखना पड़ता है. वहीं, दुसरी ओर किन्नौर के उपकेंद्रों में अग्निशमन की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को रिकांगपिओ मुख्य कार्यालय में फोन कर घटना स्थल पर बुलाना पड़ता है और जब विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचते है तब तक सबकुछ खाक हो चुका होता है.

वीडियो रिपोर्ट.

किन्नौर की अन्य तहसीलों में दमकल विभाग के उपकेंद्र न होने के कारण लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है और प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

होमगार्ड के कमांडेंट सुरेश कुमार ने कहा कि किन्नौर में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए दमकल विभाग ने किन्नौर के सांगला, भावानगर में अग्नि शमन के नए उपकेंद्र स्थापित किए है और पूह में भी अग्निशमन उपकेंद्र खोलने के लिए पत्राचार का कार्य चला रहा है. किन्नौर की सभी तहसीलों में जल्द ही अग्निशमन के उपकेंद्र खोले जाएंगे, जिससे आगजनी की घटना पर काबू किया जा सकें.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में एक मात्र अग्निशमन केंद्र जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में स्थित है. ऐसे में किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रो में आग लगने की घटना होने पर दमकल विभाग सही समय पर नहीं पहुंच पाता है.

आगजनी की घटना स्थल पर दमकल विभाग के सही समय से न पहुंचने के कारण कई लोगों को अपना घर राख होते देखना पड़ता है. वहीं, दुसरी ओर किन्नौर के उपकेंद्रों में अग्निशमन की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को रिकांगपिओ मुख्य कार्यालय में फोन कर घटना स्थल पर बुलाना पड़ता है और जब विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचते है तब तक सबकुछ खाक हो चुका होता है.

वीडियो रिपोर्ट.

किन्नौर की अन्य तहसीलों में दमकल विभाग के उपकेंद्र न होने के कारण लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है और प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

होमगार्ड के कमांडेंट सुरेश कुमार ने कहा कि किन्नौर में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए दमकल विभाग ने किन्नौर के सांगला, भावानगर में अग्नि शमन के नए उपकेंद्र स्थापित किए है और पूह में भी अग्निशमन उपकेंद्र खोलने के लिए पत्राचार का कार्य चला रहा है. किन्नौर की सभी तहसीलों में जल्द ही अग्निशमन के उपकेंद्र खोले जाएंगे, जिससे आगजनी की घटना पर काबू किया जा सकें.

Intro:किन्नौर न्यूज़ ।


किन्नौर में एक मात्र अग्नि शमन केंद्र,दूरदराज क्षेत्रो में आग लगने पर समय पर नही पहुँचते दमकल विभाग,सर्दियों में अधिक बना रहता आग लगने का खतरा,कमांडेंट होमगार्ड बोले किन्नौर के सभी खण्डों में स्थापित किये जा रहे नए अग्नि शमन के उपकेंद्र।




जनजातीय जिला किन्नौर में एक मात्र अग्नि शमन केंद्र जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में स्थित है ऐसे में यदि किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रो में आग लगने की घटना हो जाए तो दमकल विभाग सही समय पर नही पहुँच पाता है।





Body:वही दमकल विभाग के सही समय पर आगजनी की घटना स्थल पर समय पर नही पहुचने के कारण कई लोगो को अपने आशियाने राख होते देखना पड़ा है,जिला किन्नौर में उपकेंद्रों पर अग्नि शमन की व्यवस्था नही होने से लोगो को रिकांगपिओ मुख्य अग्नि शमन कार्यालय में फोन कर घटना स्थल पर बुलाना पड़ता है और जब तक कई किलोमीटर का सफर तय कर दमकल विभाग आगजनी के स्थान तक पहुँचते है तब तक सबकुछ खाक हो जाता है।

पिछले कई वर्षों से दकमल विभाग के किन्नौर के अन्य तहसीलों में दमकल विभाग के उपकेंद्र नही होने से लोगो को आपातकालीन परिस्थिति में परेशानियों का सामना करना पड़ा है और अब तक प्रशासन द्वारा इस पर कोई ठोस कदम भी नही उठाया गया है।




Conclusion:इस बारे में कमांडेंट होमगार्ड सुरेश कुमार ने कहा कि किन्नौर में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए दमकल विभाग ने किंन्नौर के सांगला,भावानगर में अग्नि शमन के नए उपकेंद्र स्थापित किये है और पूह में अभी अग्नि शमन उपकेंद्र खोलने के लिए पत्राचार का कार्य चला हुआ है जल्द ही किंन्नौर के सभी तहसीलों में अग्नि शमन के उपकेंद्र खोले जाएंगे जिससे आगजनी की घटना पर काबू किया जा सके।




बाईट----सुरेश कुमार--कमांडेंट होमगार्ड किंन्नौर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.