ETV Bharat / state

शिमला में टैंकर खाई में गिरा, अर्की का रहने वाला था मृतक - Tanker fell into ditch in Shimla

शिमला में देर रात को एक टैंकर खाई में गिर गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई.मृतक सोलन जिले के अर्की का रहने वाला था. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. (road accident in shimla)

शिमला में टैंकर खाई में गिरा
शिमला में टैंकर खाई में गिरा
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 9:57 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में देर रात को एक टैंकर खाई में गिर गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का कारण टैंकर का स्किड होना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक हादसा ढली के साथ लगते चुरट नाला में हुई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. (road accident in shimla)

पुलिस को रेस्क्यू में आई दिक्कत: रात होने के कारण पुलिस को रेस्क्यू करने में काफी परेशानी आई. पुलिस के मुताबिक स्थानीय निवासी जिया लाल ने देर रात पुलिस को सूचना दी कि पानी को लेकर जा रहा एक टैंकर (HP 63B 0670) चुरट नाले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को टैंकर से बाहर निकाला. अंधेरा अधिक होने के कारण पुलिस को रेस्क्यू करने में दिक्कत आई. हालांकि, ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.(Tanker fell into ditch in Shimla)

अर्की का रहने वाला था मृतक: पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जयदेव गांव शेरन तहसील अर्की जिला सोलन के तौर पर हुई हैं. पुलिस आज शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपेंगी. शिमला पुलिस का कहना है कि सर्दियों में सड़कों पर काफी अधिक कोहरा होता है, इससे गाड़ियों के स्किड होने का खतरा बना रहता है.एएसपी रमेश ने मामले की पुस्टि की है.

शिमला: राजधानी शिमला में देर रात को एक टैंकर खाई में गिर गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का कारण टैंकर का स्किड होना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक हादसा ढली के साथ लगते चुरट नाला में हुई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. (road accident in shimla)

पुलिस को रेस्क्यू में आई दिक्कत: रात होने के कारण पुलिस को रेस्क्यू करने में काफी परेशानी आई. पुलिस के मुताबिक स्थानीय निवासी जिया लाल ने देर रात पुलिस को सूचना दी कि पानी को लेकर जा रहा एक टैंकर (HP 63B 0670) चुरट नाले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को टैंकर से बाहर निकाला. अंधेरा अधिक होने के कारण पुलिस को रेस्क्यू करने में दिक्कत आई. हालांकि, ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.(Tanker fell into ditch in Shimla)

अर्की का रहने वाला था मृतक: पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जयदेव गांव शेरन तहसील अर्की जिला सोलन के तौर पर हुई हैं. पुलिस आज शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपेंगी. शिमला पुलिस का कहना है कि सर्दियों में सड़कों पर काफी अधिक कोहरा होता है, इससे गाड़ियों के स्किड होने का खतरा बना रहता है.एएसपी रमेश ने मामले की पुस्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.