शिमला: राजधानी शिमला में एक व्यक्ति के पास से देसी कट्टा (पिस्तौल) बरामद होने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं. हालांकि, पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि उस व्यक्ति ने शौक के तौर पर ही इसे रखा था. खास बात ये है कि व्यक्ति के पास से 5.78 ग्राम चिट्टा और 15 जिंदा कारतूस भी बरामद हुई है. एसपी संजीव गांधी ने मामले की पुस्टि करते हुए कहा है कि मामले में पुलिस आगे जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, शिमला पुलिस की स्पेशल सेल के जवानों ने भट्टाकुफर सेब मंडी के पास गाड़ी नंबर एचपी 63 बी-0391 को रोक कर चेक किया तो इसमें एक व्यक्ति बैठा था. व्यक्ति ने अपना नाम पूछने पर वत्सल श्याम बताया. पुलिस को जब संदिग्ध लने लगा तो उसकी गहनता से तलाशी ली गई. उसी समय उसके कब्जे से 5.78 ग्राम चिट्टा और एक देसी कट्टा सहित 15 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है. आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
गौरतलब है कि देव भूमि में भी अब बिहार और यूपी की तर्ज पर अपराध होने लग गए हैं. प्रदेश में कई बड़े जघन्य अपराध ऐसे हो चुके हैं. जिससे न केवल पुलिस की साख पर बटा लगा है, बल्कि प्रदेश सरकार की भी किरकिरी हो चूकि है. फिलहाल पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में बेबस नजर आ रही है. पुलिस के लिए अपराधी बड़ी चुनौती बनकर उभर रहे हैं . राज्य में ना केवल अपराधी बल्कि खनन माफिया भी बेलगाम है. प्रदेश में सक्रीय खनन माफिया भी अपने आखें दिखाते हुए पुलिस दल पर हमला कर चुका है. विधानसभा में भी माफिया का मामला गूंजता रहा है, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी उन पर अंकुश नहीं लग पाया है.