रामपुर: रामपुर के साथ नोगली में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. जहां एक बाइक और गाड़ी की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति चमन मौके से फरार हो गया. जब ये हादसा हुआ तो बाइक पर दो लोग सवार थे. लेकिन, हादसे में पीछे बैठा चमन बच गया. मृतक की पहचना बॉबी उम्र 32 साल, पुत्र गणपत रामपाल, गांव वनकोटी थाना धार, तहसील कुमारसेन, शिमला के रूप में हुई है.
जानकारी देते हुए एसएचओ रामपुर कर्म चंद ने बताया कि नोगली के पास बाइक और कार की टक्कर हो गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि जब बाइक (नंबर HP 06 6609) रामपुर से नोगली की जा रही थी, उसी समय वह आगे वाली कार से टकरा गया. जिस कारण लड़खड़ा कर बाइक नीचे गिर गई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर खनेरी अस्पताल भेज गया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: शिमला में तेज रफ्तार वाहन ने महिला और बच्चे को मारी टक्कर, महिला की हालत गंभीर, चालक गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: सोलन में रफ्तार का कहर: गाड़ी ने 9 मजदूरों को रौंदा, 5 की मौत ,3 बिहार और 2 यूपी के रहने वाले