ETV Bharat / state

NH-5 के पास खाई में लुढ़की कार, हादसे में 1 की मौत और 3 घायल - road accident

रामपुर में कार दुर्घटना में एक की मौत और तीन लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर खनेरी में भर्ती किया गया है.

कार दुर्घटना
कार दुर्घटना
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 1:58 PM IST

शिमला: जिला के झाखड़ी थाना के तहत पशाडा नामक स्थान पर कार दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. सड़क हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर खनेरी में भर्ती किया गया है.

जानकारी के अनुसार यह सभी लोग एसजेवीएन के 412 मेगावाट की रामपुर परियोजना में ठेके पर मेंटिनेंस के लिए रखे गए मजदूर है. आज सुबह यह मजदूर डस्टन कार में बैठ कर झाखड़ी से परियोजना कार्य स्थल बॉयल जा रहे थे. इस दौरान पाशाडा नामक स्थान में राष्ट्रीय उच्च मार्ग नम्बर 5 से नीचे गहरी खाई में कार लुढ़क गई. इस दुर्घटना में सरोज नामक महिला की मौके पर मौत हुई, जो पोषणा की रहने वाली थी और आनी क्षेत्र में शादी हुई थी.

हादसे में घायलों में प्रदीप कुशुआ निवासी, सुनयरो झारखंड निवासी, सतीश झाखड़ी निवासी, और कबीर कंगोस निचार निवासी शामिल है. सीटू के राज्य उपाध्यक्ष बिहारी सेवगी ने बताया यह सभी लोग कार से बॉयल कार्यस्थल जा रहे थे.घटना की सूचना मिलते ही सीटू कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही झाखड़ी से पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकाल कर खनेरी अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना के कारणों अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं, डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है और घायलों को निकालकर उपचार के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया है उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें - यहां बेसहारा पशुओं से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं, लोगों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

शिमला: जिला के झाखड़ी थाना के तहत पशाडा नामक स्थान पर कार दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. सड़क हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर खनेरी में भर्ती किया गया है.

जानकारी के अनुसार यह सभी लोग एसजेवीएन के 412 मेगावाट की रामपुर परियोजना में ठेके पर मेंटिनेंस के लिए रखे गए मजदूर है. आज सुबह यह मजदूर डस्टन कार में बैठ कर झाखड़ी से परियोजना कार्य स्थल बॉयल जा रहे थे. इस दौरान पाशाडा नामक स्थान में राष्ट्रीय उच्च मार्ग नम्बर 5 से नीचे गहरी खाई में कार लुढ़क गई. इस दुर्घटना में सरोज नामक महिला की मौके पर मौत हुई, जो पोषणा की रहने वाली थी और आनी क्षेत्र में शादी हुई थी.

हादसे में घायलों में प्रदीप कुशुआ निवासी, सुनयरो झारखंड निवासी, सतीश झाखड़ी निवासी, और कबीर कंगोस निचार निवासी शामिल है. सीटू के राज्य उपाध्यक्ष बिहारी सेवगी ने बताया यह सभी लोग कार से बॉयल कार्यस्थल जा रहे थे.घटना की सूचना मिलते ही सीटू कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही झाखड़ी से पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकाल कर खनेरी अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना के कारणों अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं, डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है और घायलों को निकालकर उपचार के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया है उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें - यहां बेसहारा पशुओं से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं, लोगों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.