शिमलाः जिला के बल्देयां-द्राबला रोड़ पर शुहावल के समीप एक निजी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस सड़क हादसे में 38 वर्षीय निरम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार निरम सिंह और गंगादास ऑल्टो कार एचपी 63 1561 से अपने घर जा रहे थे. गाड़ी को निरम सिंह चला रहा था. शुहावल के समीप उन्होंने गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ी कर शौच के लिए गाड़ी से बाहर उतरे हुए थे.
इसी दौरान गाड़ी अपने आप चलने लगी. निरम सिंह तुरंत भाग कर गाड़ी के अंदर बैठा गया और उसे रोकने का प्रयास किया. इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
चालक के सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस की टीम सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची. मृतक को गाड़ी से बाहर निकाल कर आईजीएमसी लाया गया. पुलिस ने मामला दर्जकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें: सीएम ने पेश की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट, विकास दर घटी, प्रति व्यक्ति आय बढ़ी...