शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड ने शनिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सीएम जयराम ठाकुर को एक करोड़ की राशि का चैक भेंट किया. मुख्यमंत्री ने चैक भेंट करने के लिए बैंक प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह योगदान गरीबों व जरूरतमदों को राहत देने में सहायक होगा.
इसके साथ ही शनिवार को राजधानी शिमला में बैंक के प्रशिक्षण संस्थान सांगटी में 54वें साधारण अधिवेशन में डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने का फैसला लिया गया है. अब इन दोनों डिजिटल एप्लीकेशन में सहकारी बैंक का गेटवे भी मिलेगा. बैंक ने अपने आईटी आधार को मजबूत बनाते हुए केंद्र सरकार की कंपनी मैसर्ज आईटीआई लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन के जरिए बंगलूरू में डिजास्टर रिकवरी साइट स्थापित कर काम शुरू कर दिया है. अब बैंक के ग्राहकों का पूरा डाटा शिमला के अलावा बंगलूरू में भी सुरक्षित होना शुरू हो जाएगा.