ETV Bharat / state

15 IAS और 50 HAS अफसरों की ट्रांसफर के एक दिन बाद हिमाचल में फिर 18 ऑफिसर इधर-उधर - हिमाचल प्रदेश

officer transfer in himachal pradesh
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 8:59 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 10:01 PM IST

2019-07-06 20:54:10

15 IAS और 50 HAS अफसरों की ट्रांसफर के एक दिन बाद हिमाचल में फिर 18 ऑफिसर इधर उधर किए गए हैं. बता दें कि कैबिनेट मीटिंग के एक दिन बाद यानि 4 जुलाई को हिमाचल सरकार ने 15 आईएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए थे.

शिमला: हिमाचल में भाजपा सरकार ने गुरुवार को 65 अफसरों की ट्रांसफर के बाद शनिवार को फिर से 18 अफसरों को उधर-उधर किया है. जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने शनिवार को जारी तबादला आदेश के अनुसार तीन आईएएस अफसरों को तब्दील किया है. इसके अलावा करीब 11 अधिकारियों के तबादला आदेश में संशोधन किया गया है. कुल चार अफसरों के ट्रांसफर ऑर्डर कैंसिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी में सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़, होटल संचालक गिरफ्तार, दो युवतियों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

वर्ष 2009 बैच के आईएएस ऑफिफसर विनोद कुमार को रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव का पदभार दिया गया है. पहले उनका तबादला कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के तौर पर किया गया था. अब ये संशोधन किया गया है. वे इस पद से यानी रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव के पद से आईएएस अजय कुमार शर्मा को रिलीव करेंगे. आईएएस अपूर्व को डीआरडीए शिमला में एडीसी (डवलपमेंट) कम परियोजना निदेशक के पद पर नियुक्ति का आदेश दिया गया है. वे एसडीएम करसोग के पद पर थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड के गुमला से लापता महिला हिमाचल में मिली, ईटीवी भारत की मुहिम, सकुशल हो घर वापसी

आईएएस प्रियंका वर्मा का तबादला बिलासपुर के एसडीएम के पद से डीआरडीए परियोजना निदेशक जिला सिरमौर के तौर पर किया गया है. राज्य सरकार के एचएएस अधिकारी शिवकृष्ण पराशर का तबादला एसडीएम धर्मशाला के पद से एसडीएम ज्वाली के पद पर किया गया है. गुरुवार को मंडी जिला के धर्मपुर के एसडीएम बनाए गए एचएएस अधिकारी राजकृष्ण के तबादला आदेश संशोधित किए गए हैं. उन्हें अब एसी टू डीसी हमीरपुर बनाया गया है. जिला हमीरपुर के बड़सर के एसडीएम पद पर ट्रांस्फर किए गए एचएएस अधिकारी अजीत भारद्वाज आदेश भी संशोधित किए गए हैं. उन्हें अब शिमला स्मार्ट सिटी स्पेशल पर्पज व्हीकल का एमडी बनाया गया है. ये भी पढ़ें: एचएएस अधिकारी हरीश गजू अब धर्मशाला में एसडीएम होंगे. उनके आदेश भी संशोधित हुए हैं. वर्तमान में राजस्व विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी पद पर तैनाती का इंतजार कर रहे एचएएस अधिकारी नरेंद्र कुमार को एसडीएम बिलासपुर बनाया गया है. एचएएस अधिकारी छवि नांटा के तबादला आदेश संशोधित करते हुए उन्हें अब एसडीएम बैजनाथ का पदभार दिया गया है. एचएएस अधिकारी सन्नी शर्मा अब एसडीएम धर्मपुर होंगे. एचएएस सुरेंद्र कुमार अब एसडीएम बल्ह के बजाए एसडीएम करसोग बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: 84 साल के हुए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, जन्मदिन कार्यक्रम में BJP सांसद हुए शरीक

इसी तरह कांगड़ा जिला में एसी टू डीसी के पद पर तबदील अरूण कुमार अब एसडीएम देहरा होंगे. एचएएस प्रदीप कुमार अब एसडीएम बड़सर नियुक्त किए गए हैं. हिमाचल सरकार ने पहले उन्हें एसडीएम उदयपुर के पद पर तबदील किया था. एचएएस विकास जम्वाल को अब नगर निगम धर्मशाला का संयुक्त आयुक्त बनाया गया है. डीसी किन्नौर गोपाल चंद के तबादला आदेश सरकार ने रद्द किए हैं. साथ ही एचएएस राकेश शर्मा, विनय कुमार और डॉ. मदन कुमार के तबादला आदेश भी रद्द किए गए हैं.

2019-07-06 20:54:10

15 IAS और 50 HAS अफसरों की ट्रांसफर के एक दिन बाद हिमाचल में फिर 18 ऑफिसर इधर उधर किए गए हैं. बता दें कि कैबिनेट मीटिंग के एक दिन बाद यानि 4 जुलाई को हिमाचल सरकार ने 15 आईएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए थे.

शिमला: हिमाचल में भाजपा सरकार ने गुरुवार को 65 अफसरों की ट्रांसफर के बाद शनिवार को फिर से 18 अफसरों को उधर-उधर किया है. जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने शनिवार को जारी तबादला आदेश के अनुसार तीन आईएएस अफसरों को तब्दील किया है. इसके अलावा करीब 11 अधिकारियों के तबादला आदेश में संशोधन किया गया है. कुल चार अफसरों के ट्रांसफर ऑर्डर कैंसिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी में सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़, होटल संचालक गिरफ्तार, दो युवतियों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

वर्ष 2009 बैच के आईएएस ऑफिफसर विनोद कुमार को रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव का पदभार दिया गया है. पहले उनका तबादला कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के तौर पर किया गया था. अब ये संशोधन किया गया है. वे इस पद से यानी रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव के पद से आईएएस अजय कुमार शर्मा को रिलीव करेंगे. आईएएस अपूर्व को डीआरडीए शिमला में एडीसी (डवलपमेंट) कम परियोजना निदेशक के पद पर नियुक्ति का आदेश दिया गया है. वे एसडीएम करसोग के पद पर थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड के गुमला से लापता महिला हिमाचल में मिली, ईटीवी भारत की मुहिम, सकुशल हो घर वापसी

आईएएस प्रियंका वर्मा का तबादला बिलासपुर के एसडीएम के पद से डीआरडीए परियोजना निदेशक जिला सिरमौर के तौर पर किया गया है. राज्य सरकार के एचएएस अधिकारी शिवकृष्ण पराशर का तबादला एसडीएम धर्मशाला के पद से एसडीएम ज्वाली के पद पर किया गया है. गुरुवार को मंडी जिला के धर्मपुर के एसडीएम बनाए गए एचएएस अधिकारी राजकृष्ण के तबादला आदेश संशोधित किए गए हैं. उन्हें अब एसी टू डीसी हमीरपुर बनाया गया है. जिला हमीरपुर के बड़सर के एसडीएम पद पर ट्रांस्फर किए गए एचएएस अधिकारी अजीत भारद्वाज आदेश भी संशोधित किए गए हैं. उन्हें अब शिमला स्मार्ट सिटी स्पेशल पर्पज व्हीकल का एमडी बनाया गया है. ये भी पढ़ें: एचएएस अधिकारी हरीश गजू अब धर्मशाला में एसडीएम होंगे. उनके आदेश भी संशोधित हुए हैं. वर्तमान में राजस्व विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी पद पर तैनाती का इंतजार कर रहे एचएएस अधिकारी नरेंद्र कुमार को एसडीएम बिलासपुर बनाया गया है. एचएएस अधिकारी छवि नांटा के तबादला आदेश संशोधित करते हुए उन्हें अब एसडीएम बैजनाथ का पदभार दिया गया है. एचएएस अधिकारी सन्नी शर्मा अब एसडीएम धर्मपुर होंगे. एचएएस सुरेंद्र कुमार अब एसडीएम बल्ह के बजाए एसडीएम करसोग बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: 84 साल के हुए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, जन्मदिन कार्यक्रम में BJP सांसद हुए शरीक

इसी तरह कांगड़ा जिला में एसी टू डीसी के पद पर तबदील अरूण कुमार अब एसडीएम देहरा होंगे. एचएएस प्रदीप कुमार अब एसडीएम बड़सर नियुक्त किए गए हैं. हिमाचल सरकार ने पहले उन्हें एसडीएम उदयपुर के पद पर तबदील किया था. एचएएस विकास जम्वाल को अब नगर निगम धर्मशाला का संयुक्त आयुक्त बनाया गया है. डीसी किन्नौर गोपाल चंद के तबादला आदेश सरकार ने रद्द किए हैं. साथ ही एचएएस राकेश शर्मा, विनय कुमार और डॉ. मदन कुमार के तबादला आदेश भी रद्द किए गए हैं.

Intro:Body:

hp_sml_officer transfer in himachal pradesh_7205854


Conclusion:
Last Updated : Jul 6, 2019, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.