ETV Bharat / state

IGMC शिमला की नर्स की मौत, कोरोना संक्रमण के बाद जनरल ICU में थी दाखिल - nurse died in IGMC

कोरोना के कारण आईजीएमसी शिमला में एक नर्स की माैत हाे गई. नर्स 29 अप्रैल काे काेराेना संक्रमित हुई थी. हालांकि अब वह काेराेना से ठीक हाे गई थी, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हाे रहा था.

igmc
आईजीएमसी
author img

By

Published : May 17, 2021, 10:11 PM IST

शिमला: आईजीएमसी शिमला में एक नर्स की माैत हाे गई. नर्स 29 अप्रैल काे काेराेना संक्रमित हुई थी. हालांकि अब वह काेराेना से ठीक हाे गई थी, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हाे रहा था और वह आईजीएमसी के जनरल आईसीयू में एडमिट थी, जहां साेमवार काे नर्स ने दम ताेड़ दिया. नर्स की ड्यूटी इससे पहले काेराेना वार्ड में थी, जहां से वह संक्रमित हाे गई थी.

राज्यपाल बंडारू दतात्रेय की पत्नी भी काेराेना संक्रमित

इसके अलावा राज्यपाल बंडारू दतात्रेय की पत्नी भी काेराेना संक्रमित पाई गई है, उन्हें आईजीएमसी में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अलावा जिला शिमला में काेराेना से साेमवार काे सात लाेगाें की माैत हाे गई. इसमें आईजीएमसी में लाेअर बाजार के 61 वर्षीय काराेबारी, जाठिया देवी शिमला की 61 वर्षीय महिला, टुटू शिमला के 40 वर्षीय व्यक्ति, शनान संजाैली के 43 वर्षीय व्यक्ति, टूटीकंडी शिमला के 45 व्यक्ति, जुब्बल के 62 वर्षीय व्यक्ति और हमीरपुर के 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं.

इन जगहों पर आए इतने मामले

इसके अलावा जिला में काेराेना के साेमवार काे 306 नए मरीज आए हैं. संजाैली से 11, न्यू शिमला, चाैड़ा मैदान और कसुम्पटी से चार-चार, छाेटा शिमला, पंथाघाटी, ब्याेलिया और चक्कर से दाे-दाे, भराड़ी और कुफ्टाधार से तीन-तीन, मेहली से दाे, बालूगंज से दाे, मल्याणा से एक, नाभा से एक, बैमलाेई से एक, कार्टराेड़ से एक, समरहिल से तीन, खलीणी से तीन, चायल एक, फागली एक, रामनगर एक, टूटीकंडी सात, दुर्गापुर एक, ढली पांच, टुटू छह, शाेघी पांच, बनुटी से पांच, धामी एक, जुन्गा दाे, काेहबाग एक, विजय नगर एक, रझाणा से एक, आईजीएमसी से पांच, डीडीयू से चार, मिलिट्री अस्पताल से चार, रामपुर से 35, मतियाणा से 19, मशाेबरा से 17, सुन्नी से दाे, जुब्बल काेटखाई से 40, टिक्कर से 10, ननखड़ी से पांच, कुमारसैन से 23, राेहड़ू से 33, चिढ़गांव से नाै, साेलन से छह, कुल्लू से एक, चंबा से एक और सिरमाैर से दाे मरीज आए हैं. इसके अलावा 113 मरीजाें की रिपाेर्ट पेंडिंग है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से नई बंदिशें लागू, शादी विवाह में और बढ़ी पाबंदियां

शिमला: आईजीएमसी शिमला में एक नर्स की माैत हाे गई. नर्स 29 अप्रैल काे काेराेना संक्रमित हुई थी. हालांकि अब वह काेराेना से ठीक हाे गई थी, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हाे रहा था और वह आईजीएमसी के जनरल आईसीयू में एडमिट थी, जहां साेमवार काे नर्स ने दम ताेड़ दिया. नर्स की ड्यूटी इससे पहले काेराेना वार्ड में थी, जहां से वह संक्रमित हाे गई थी.

राज्यपाल बंडारू दतात्रेय की पत्नी भी काेराेना संक्रमित

इसके अलावा राज्यपाल बंडारू दतात्रेय की पत्नी भी काेराेना संक्रमित पाई गई है, उन्हें आईजीएमसी में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अलावा जिला शिमला में काेराेना से साेमवार काे सात लाेगाें की माैत हाे गई. इसमें आईजीएमसी में लाेअर बाजार के 61 वर्षीय काराेबारी, जाठिया देवी शिमला की 61 वर्षीय महिला, टुटू शिमला के 40 वर्षीय व्यक्ति, शनान संजाैली के 43 वर्षीय व्यक्ति, टूटीकंडी शिमला के 45 व्यक्ति, जुब्बल के 62 वर्षीय व्यक्ति और हमीरपुर के 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं.

इन जगहों पर आए इतने मामले

इसके अलावा जिला में काेराेना के साेमवार काे 306 नए मरीज आए हैं. संजाैली से 11, न्यू शिमला, चाैड़ा मैदान और कसुम्पटी से चार-चार, छाेटा शिमला, पंथाघाटी, ब्याेलिया और चक्कर से दाे-दाे, भराड़ी और कुफ्टाधार से तीन-तीन, मेहली से दाे, बालूगंज से दाे, मल्याणा से एक, नाभा से एक, बैमलाेई से एक, कार्टराेड़ से एक, समरहिल से तीन, खलीणी से तीन, चायल एक, फागली एक, रामनगर एक, टूटीकंडी सात, दुर्गापुर एक, ढली पांच, टुटू छह, शाेघी पांच, बनुटी से पांच, धामी एक, जुन्गा दाे, काेहबाग एक, विजय नगर एक, रझाणा से एक, आईजीएमसी से पांच, डीडीयू से चार, मिलिट्री अस्पताल से चार, रामपुर से 35, मतियाणा से 19, मशाेबरा से 17, सुन्नी से दाे, जुब्बल काेटखाई से 40, टिक्कर से 10, ननखड़ी से पांच, कुमारसैन से 23, राेहड़ू से 33, चिढ़गांव से नाै, साेलन से छह, कुल्लू से एक, चंबा से एक और सिरमाैर से दाे मरीज आए हैं. इसके अलावा 113 मरीजाें की रिपाेर्ट पेंडिंग है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से नई बंदिशें लागू, शादी विवाह में और बढ़ी पाबंदियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.