शिमला: हिमाचल विश्वविद्यालय के कुलपति सिकंदर कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों के साथ हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं देने की फोटो पर छात्र संगठन एनएसयूआई भड़क गई है और राज्यपाल से कुलपति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
एनएसयूआई विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रवीण मिन्हास ने कहा कि एनएसयूआई सकारात्मक संदेश के साथ हिमाचल दिवस मना रही है. वहीं, विश्वविद्यालय के कुलपति सिकंदर कुमार फेसबुक पर एबीवीपी के लोगो वाली फोटो के साथ हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं देते दिख रहे हैं.
'आरएसएस व संबंधित संगठनों के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं'
उन्होंने आरोप लगाया कि कुलपति को ध्यान रखना चाहिए कि अब वो भाजपा के किसी मोर्चे के अध्यक्ष नहीं है बल्कि वे एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं. जिसकी कुछ मर्यादाएं होती हैं, लेकिन कुलपति अपने कार्यकाल के एक्सटेंशन के चक्करों में आरएसएस व संबंधित संगठनों के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं.
![Vice Chancellor Sikander Kumar News, कुलपति सिकंदर कुमार न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-hpunsuionvcpost-pkg-hp10009_15042021161145_1504f_1618483305_860.jpg)
वीसी को निष्काषित कर उनपर कानूनी कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि पहले से ही कुलपति पद प्राप्त करने के लिए दस्तावेजों में झूठी सूचना प्रस्तुत करने के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दर्ज है. जिस पर कोर्ट द्वारा जांच के आदेश भी दिए जा चुके हैं. ऐसे में एनएसयूआई ने राज्यपाल से इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए वीसी को निष्काषित कर उनपर कानूनी कार्रवाई की मांग की.
वहीं, हिमाचल दिवस के मौके पर एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय परिसर में हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की प्रतिमा की साफ सफाई की और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित हिमाचल दिवस मनाया.
ये भी पढ़ें- कोरोना से HRTC की हालत खराब, उबरने की हो रही कोशिशः परिवहन मंत्री