शिमला: जेएनयू में छात्रों के बीच भड़की हिंसा के विरोध में प्रदेश में भी लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. इस हिंसा के विरोध में छात्र संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कैंपस में मंगलवार को एनएसयूआई ने जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. एनएसयूआई ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से जेएनयू में हुई हिंसा की कड़ी निंदा की और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग भी की.
एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाओं का जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित और उच्च संस्थान में होना अपने आप में बहुत निंदनीय है, जहां बाहरी लोग कैंपस में आकर आम छात्रों को पीट रहे हैं. एनएसयूआई ने सवाल उठाया कि जेएनयू में सुरक्षा के नाम पर 270 के करीब पूर्व सैनिक मोर्चा संभाले हुए हैं और इस पर करोड़ों का बजट खर्च किया जा रहा है. वहां इस तरह की घटना कैसे हो सकती हैऔर अभी तक कोई दोषी नहीं पकड़े गए हैं.
एनएसयूआई के एचपीयू कैंपस अध्यक्ष प्रवीण मिन्हास ने कहा कि जेएनयू में हुई हिंसक घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. ऐसे में एनएसयूआई मांग करती है कि जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि जेएनयू में इस तरह की हिंसा फैलाने का काम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे शिक्षण संस्थानों का माहौल सही बना रहे.