ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ाई में काम कर रही NSUI, HPU के आसपास के इलाके में चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

author img

By

Published : May 14, 2021, 6:55 PM IST

शिमला में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में छात्र संगठन अग्रणी रूप से काम कर रहे हैं. इसमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एनएसयूआई इकाई ने प्रदेश विश्वविद्यालय के आसपास के इलाके में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों को मास्क भी बांटे. विश्वविद्यालय की एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष प्रवीण मिन्हास ने कहा कि एनएसयूआई लगातार कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में जुटी हुई है.

nsui
फोटो

शिमलाः देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच तमाम संगठन मदद और सेवा के लिए आगे आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी छात्र संगठन अग्रणी रूप से काम कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एनएसयूआई ने प्रदेश विश्वविद्यालय के आसपास के इलाके में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया.

इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों को मास्क भी बांटे. इससे पहले एनएसयूआई ने शिमला के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर दीन दयाल उपाध्याय, पुराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी और अन्य क्षेत्र में भी सैनिटाइजेशन अभियान चलाया था.

वीडियो..

कोरोना से लड़ाई में एनएसयूआई भी कर रही काम

विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष प्रवीण मिन्हास ने कहा कि एनएसयूआई लगातार कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में जुटी हुई है. कोरोना की पहली लहर के समय भी एनएसयूआई ने फूड बैंक के जरिए लोगों की मदद की थी. प्रवीण मिन्हास ने कहा कि कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों तक खाना भी पहुंचा रहे हैं.

प्रदेश भर में चलाया जा रहा सैनिटाइजेशन अभियान

एनएसयूआई की ओर से प्रदेश भर में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसमें कार्यकर्ता प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. एनएसयूआई का कहना है कि आने वाले समय में भी प्रदेश भर में अभियान जारी रहेगा, ताकि संक्रमण से लड़ाई जीती जा सके.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच 15 मई को होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, कर्फ्यू बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

शिमलाः देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच तमाम संगठन मदद और सेवा के लिए आगे आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी छात्र संगठन अग्रणी रूप से काम कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एनएसयूआई ने प्रदेश विश्वविद्यालय के आसपास के इलाके में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया.

इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों को मास्क भी बांटे. इससे पहले एनएसयूआई ने शिमला के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर दीन दयाल उपाध्याय, पुराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी और अन्य क्षेत्र में भी सैनिटाइजेशन अभियान चलाया था.

वीडियो..

कोरोना से लड़ाई में एनएसयूआई भी कर रही काम

विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष प्रवीण मिन्हास ने कहा कि एनएसयूआई लगातार कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में जुटी हुई है. कोरोना की पहली लहर के समय भी एनएसयूआई ने फूड बैंक के जरिए लोगों की मदद की थी. प्रवीण मिन्हास ने कहा कि कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों तक खाना भी पहुंचा रहे हैं.

प्रदेश भर में चलाया जा रहा सैनिटाइजेशन अभियान

एनएसयूआई की ओर से प्रदेश भर में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसमें कार्यकर्ता प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. एनएसयूआई का कहना है कि आने वाले समय में भी प्रदेश भर में अभियान जारी रहेगा, ताकि संक्रमण से लड़ाई जीती जा सके.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच 15 मई को होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, कर्फ्यू बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.