शिमलाः कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ रहे संक्रमण के बीच एनएसयूआई ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखा है. एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव यासीन बट ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर सुझाव दिए हैं.
एनएसयूआई की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखे गए पत्र में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन में वरीयता देने की मांग की गई है. एनएसयूआई की मांग है कि विद्यार्थियों को कहा जल्द वैक्सीनेशन करवाया जाए, ताकि आने वाले समय में शिक्षण संस्थान खुलने पर संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके.
आम लोगों को राहत देने की मांग
इसके अलावा एनएसयूआई ने लिखे गए पत्र में जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तर्ज पर कोरोना वायरस से जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को विशेष सहायता प्रदान करने की मांग की है. एनएसयूआई ने बीपीएल परिवारों, छोटे दुकानदारों और निम्न स्तर के व्यवसायियों के खाते में पांच-पांच हजार की राहत राशि जमा करने की भी मांग की है.
विभिन्न परीक्षा अभ्यर्थियों को आयु सीमा में राहत देने की मांग
एनएसयूआई के राज्य महासचिव यासीन बट ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में एन-95 मस्क और सैनिटाइजर के दामों को भी निश्चित करने की मांग की है. यासीन बट ने प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 2 वर्ष के राहत देने की भी मांग उठाई है.
हर कार्यकर्ता मानव सहायता के लिए तैयार
साथ ही एनएसयूआई ने पत्र में आवश्यकता पड़ने पर हर क्षेत्र में सहायता करने की बात कही है. एनएसयूआई ने पत्र में लिखा है कि अगर प्रदेश सरकार को किसी भी समय वॉलिंटियर की जरूरत पड़े, तो एनएसयूआई का एक-एक कार्यकर्ता सिपाही के तौर पर मानव रक्षा में खड़ा रहेगा.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल की पत्नी की हालत में सुधार, अस्पताल से जल्द मिल सकती है छुट्टी