शिमला: देश की राजधानी नई दिल्ली में कल यानी 25 अप्रैल मंगलवार को नरेगा बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान हिमाचल प्रदेश से भी बड़ी संख्या में शिरकत की जाएगी. अखिल भारतीय असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज इस सिलसिल में कुछ दिन पहले शिमला आए थे. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगारों के हितों की रक्षा के लिए कानून बनाए , लेकिन मोदी सरकार आज इन कानूनों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी कामगारों को संगठित होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को नई दिल्ली में नरेगा बचाओ रैली आयोजित की जाएगी जिसमें देश भर से बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगार भाग लेंगे.
राज्य स्तरीय बैठक में लिया था हिस्सा: इस दौरान उदित राज ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस की राज्य स्तरीय बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. डॉ. उदित राज ने कहा था कि देश की आधी आबादी आज भी गरीबी रेखा के नीचे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नरेगा योजना इसी उद्देश्य से लागू की थी कि लोगों को घर -द्वार पर कोई निश्चित रोजगार उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नरेगा के बजट में भारी कटौती कर श्रमिक विरोधी चेहरा साफ कर दिया हैं.
कल्याण के लिए बोर्ड का गठन किया: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने बैठक में कहा था कि प्रदेश में पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार ने असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगारों के कल्याण के लिए बोर्ड का गठन किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों के कल्याण के प्रति पूरी तरह वचनबद्ध हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों के हितों की रक्षा की रक्षा के लिए उनकी पुरानी पेंशन को बहाल किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम लोगों के हितों की अनदेखी सहन नही कर सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में लोगों को जो गारंटी दी है उन्हें चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : प्रदेश में बेहतरीन कार्य कर रहा कामगार कल्याण बोर्ड : राकेश शर्मा