किन्नौरः रामलीला मैदान रिकंगपिओं में किन्नौर महोत्सव के दौरान अस्थाई दुकानें लगाने वालों व्यापारियों को अपनी दुकानें हटानी होंगी. व्यापारियों को दुकानें उठाने के लिए नोटिस भी दिया गया था, लेकिन सभी व्यापारियों ने प्रशासन से एक दिन का अतिरिक्त समय मांगा था. इसके बाद व्यापारियों को प्रशासन की ओर से एक और अतिरिक्त दिन का समय दे दिया गया है.
सहायक आयुक्त उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि किन्नौर महोत्सव में आए व्यापारियों को अब बाजार की सारी दुकानें उठानी पड़ेंगी. दुकानें लगाने वाले व्यापारियों की शर्तें समयानुसार खत्म हो गयी हैं और बाजार में दुकानों की वजह से वाहनों की आवाजाही भी काफी प्रभावित हो रही है.
व्यापार को मद्देनजर रखते हुए एक दिन अतरिक्त दिया गया है. मंगलवार शाम तक सभी व्यापारियों को अपनी दुकानें उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे बाजार में ट्रेफिक सुचारू रूप से चल सके.