शिमला: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर नॉर्दर्न जोन की स्कूली बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. वहीं, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी आयोजन में उपस्थित रहे.
बैंड की अलग-अलग धुनों से शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान गूंज उठा. स्कूली बच्चों की अलग-अलग 9 बैंड टीमों ने रिज मैदान पर अपनी प्रस्तुतियां दी. रिज मैदान पर एक के बाद एक टीम ने अलग-अलग धुनों पर बैंड प्रस्तुतियां दी.
नॉर्दर्न जोन की बैंड प्रतियोगिता में हिमाचल के साथ ही पंजाब और हरियाणा के साथ यूनियन टेरिटरी में जम्मू-कश्मीर ने भाग लिया. एक अन्य यूनियन टेरिटरी लद्दाख ने भी प्रतियोगिता में भाग लेना था, लेकिन वहां मौसम खराब होने के चलते वहां की टीम प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाई. प्रतियोगिता में किसी बैंड ने सारे जहां से अच्छा की धुन बजाई तो किसी ने बैंड पर अलग-अलग करतब दिखाए.
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित बैंड प्रतियोगिता में बच्चें बड़े ही उत्साह ओर खुशी से भाग ले रहे है. बच्चों में बहुत प्रतिभा है और इस तरह के आयोजनों से उन्हें आगे आने का अवसर मिलता है. उन्होंने कहा की जब बच्चें परफॉर्म कर रहे थे तो लग रहा था कि वह कोई प्रोफेशनलर्स हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चें बहुत छोटे है, लेकिन बेहतर तरीके से परफॉर्म कर रहे थे. उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देता हुए कहा कि वह उम्मीद करते है कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से बच्चों के मन में जो नई चीजें को करने का भाव रहता है, उन्हें यह सब करने का अवसर मिलेगा.
राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने कहा कि इस प्रतियोगिता को पहली बार करवाने की कमान हिमाचल को सौंपी गई है. प्रतियोगिता में 3 राज्यों के साथ ही 3 यूनियन टेरिटरीज ने भाग लिया है. हिमाचल से बैंड प्रतियोगिता में छात्र और छात्राओं की दो टीमों ने भाग लिया.
कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर से छात्राओं की टीम और महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर से छात्रों की टीम का चयन नॉर्दर्न जोन की प्रतियोगिता के लिए हुआ है,जिन्होंने रिज मैदान पर अपनी प्रस्तुति दी है.
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आधार पर दो टीमों का चयन किया गया था,जिसमें एक छात्रों और एक छात्राओं की टीम का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. इस बैंड कॉपीटीशन की शुरुआत साल 2017 में केंद्रीय मानव संशाधन मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय एकता की भावना उजागर करने के लिए किया जा रहा है.