शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को सराज विधानसभा सीट से अपना नामांकन भरा है. जयराम ठाकुर लगातार 5 बार विधानसभा पहुंच चुके हैं. नामांकन भरते वक्त हर उम्मीदवार को एक हलफनामा देना होता है जिसमें उस उम्मीदवार की कुल संपत्ति से लेकर शिक्षा और आपराधिक रिकॉर्ड समेत तमाम जानकारी होती है. अब कई लोगों की दिलचस्पी ये जानने में होगी कि हिमाचल के मुख्यमंत्री कितने अमीर हैं ? इस कार्यकाल में उनकी संपत्ति में कितना इजाफा हुआ है ? (CM Jairam Thakur property detail) (Jairam Thakur nomination)
5 साल में लगभग दोगुनी हुई संपत्ति- जयराम ठाकुर की ओर से नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 6.28 करोड़ की संपत्ति है. जबकि साल 2017 के दौरान दिए गए हलफनामे में उनकी संपत्ति 3.27 करोड़ थी. (Jairam Thakur Income)
पिछले 5 साल में ऐसे बढ़ी आय- मुख्यमंत्री की तरफ से दिए गए हलफनामे के मुताबिक पिछले 5 वित्त वर्षों के दौरान उनकी कुल इनकम 1,80,24,718 रही है. हलफनामे के मुताबिक इस आय पर मुख्यमंत्री की ओर से इनकम टैक्स दिया गया है.
वित्त वर्ष | सीएम जयराम ठाकुर की इनकम (रु.) |
2021-22 | 28,69,090 |
2020-21 | 22,31,420 |
2019-20 | 79,08,810 |
2018-19 | 25,73,112 |
2017-18 | 24,42,286 |
जयराम ठाकुर की पत्नी की आय- जयराम ठाकुर की पत्नी साधना ठाकुर पेशे से डॉक्टर है. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में मुख्यमंत्री के साथ ही उनकी पत्नी की आय का ब्यौरा भी दिया गया है. उनकी पत्नी ने पिछले पांच साल में करीब डेढ करोड़ की आय अर्जित की है, जिस पर उन्होंने इनकम टैक्स भी भरा है.
वित्त वर्ष | सीएम की पत्नी की आय (रु.) |
2021-22 | 32,76,028 |
2020-21 | 29,47,690 |
2019-20 | 28,23,940 |
2018-19 | 28,19,112 |
2017-18 | 26,50,439 |
कुल | 1,45,17,209 |
मुख्यमंत्री से ज्यादा पत्नी की कमाई- हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक बीते वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कमाई से अधिक उनकी पत्नी की इनकम थी. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कुल इनकम 28,69,090 रुपये रही जबकि उनकी पत्नी की आय 32,76,028 रुपये थी. वैसे नामांकन में मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी की आय के दिए गए आंकड़े बताते हैं कि वित्त वर्ष 2019-20 को छोड़ दिया जाए तो अन्य चार वित्त वर्षों में उनकी पत्नी की आय अधिक रही है.
सीएम के पास कौन सी कार और गहने हैं- सीएम जयराम ठाकुर के पास 2015 मॉडल की एक इनोवा कार है जिसकी कीमत 13.50 लाख रुपये है. हलफनामे के मुताबिक परिवार के पास कोई वाहन नहीं है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के पास सोने की तीन अंगूठियां और एक सोने की चेन है जिनकी कीमत 3,10,000 रुपये हैं. उनकी पत्नी के पास 375 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 17 लाख रुपये है. जयराम ठाकुर के दोनों बच्चों के पास 100-100 ग्राम सोना है जिनकी कुल कीमत 11 लाख 40 हजार रुपये है.
पत्नी करोड़पति और दोनों बेटियां लखपति- सीएम जयराम के पास बैंक खातों से लेकर एसआईपी, बीमा पॉलिसी, कार, गहने और 41 हजार रुपये कैश मिलाकर कुल 1,79,48,614 रुपये की चल संपत्ति है. इसी तरह उनकी पत्नी के पास 1,28,05,747 रुपये, उनकी एक बेटी के पास 44,34,112 रुपये तो दूसरी बेटी के पास 44,59,245 रुपये की चल संपत्ति है. सीएम जयराम ठाकुर के पास 41 हजार, पत्नी के पास 39,500, एक बेटी के पास 40,000 और दूसरी बेटी के पास 29,500 रुपये कैश है.
जमीन और मकान- सीएम जयराम ठाकुर अचल संपत्ति के मालिक भी हैं. मुख्यमंत्री कुल 1,79,50000 रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 52,50,000 रुपये की अचल संपत्ति है. हलफनामे के मुताबिक मुख्यमंत्री के घर का बाजार मूल्य 62 लाख रुपये है. न्यू शिमला में भी एक घर है जो सीएम और उनकी पत्नी दोनों के नाम पर है.
मुख्यमंत्री ने लिया है लोन- सीएम जयराम ठाकुर ने हलफनामे में अपनी मुख्यमंत्री के रूप में मिलने वाले वेतन के अलावा, किराया, ब्याज से होने वाली कमाई और खेती से होने वाली इनकम का जिक्र किया है. पेशे से डॉक्टर पत्नी की आय और संपत्ति का ब्यौरा भी दिया गया है. हलफनामे के मुताबिक पत्नी की आय का साधन सैलरी, किराया और ब्याज है. मुख्यमंत्री की संपत्ति 6 करोड़ से अधिक है, इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर पर 26,88,280 रुपये का लोन भी है जो उन्होंने होम लोन के रूप में लिया है. हलफनामे में बताया गया है कि मुख्यमंत्री की बेटी डॉक्टर है और फिलहाल आय का जरिया ब्याज है.
3 कार्यकाल में करीब 20 गुना बढ़ी संपत्ति- सीएम जयराम ठाकुर लगातार 5 बार से विधायक हैं. जयराम ठाकुर साल 2007 में जब चच्योट सीट से विधायक चुने गए तो उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 32.71 लाख बताई थी. अगले चुनाव यानी साल 2012 के विधानसभा चुनाव में जयराम ठाकुर की संपत्ति 1.14 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई. वहीं 2017 विधानसभा चुनाव तक उनकी संपत्ति करीब दोगुनी होकर 3.27 करोड़ हो गई थी. इस बार भी उनकी संपत्ति 2017 के मुकाबले करीब-करीब दोगुनी होकर 6 करोड़ के पार पहुंच चुकी है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हलफनामे में शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट बताई है. जिसके मुताबिक उन्होंने साल 1987 में मंडी के वल्लभ डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन की है.
ये भी पढ़ें: आश्रय शर्मा और आदित्य विक्रम सिंह ने थामा भाजपा का हाथ, कांग्रेस पर लगाए कई आरोप