ETV Bharat / state

कर्फ्यू में गरीब बच्चों को रोजाना दूध बांट रही नोफल वेलफेयर एवं चैरिटेबल सोसायटी - कर्फ्यू

कर्फ्यू में गरीब व वंचित लोगों को खाने-पीने का सामान लेने में खासी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. इन विकट परिस्थितियों में नोफल वेलफेयर एवं चैरिटेबल सोसायटी शहर के गरीब बच्चों में रोजाना दूध का वितरण कर रही है

Nofal Welfare and Charitable society
नोफल वेलफेयर एवं चैरिटेबल सोसायटी
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 6:29 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए कर्फ्यू में गरीब व वंचित लोगों को खाने-पीने का सामान लेने में खासी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. इन विकट परिस्थितियों में नोफल वेलफेयर एवं चैरिटेबल सोसायटी शहर के गरीब बच्चों में रोजाना दूध का वितरण कर रही है.

Nofal Welfare and Charitable society
कर्फ्यू में गरीबों बच्चों को रोजाना दूध बांट रही नोफल वेलफेयर एवं चैरिटेबल सोसायटी

इसके अलावा गरीब व जरूरमतंदों को जरूरी समाग्री आटा, चावल, प्याज, दालें, तेल, मसाले इत्यादि भी बांटा जा रहा है. संस्था के अध्यक्ष गुरूमीत सिंह ने रविवार को बताया कि शहर के अनाडेल, फागली और कनलोग के साथ खलीनी उपनगर के झंझीड़ी में गरीब बच्चों को नियमित रूप से दूध दिया जा रहा है तथा यह कार्य लॉकडाउन चलने तक जारी रहेगा. अब तक वह 500 लीटर दूध बांट चुके हैं.

Nofal Welfare and Charitable society
नोफल वेलफेयर एवं चैरिटेबल सोसायटी

गुरूमीत सिंह ने कहा कि संस्था अब तक 150 गरीब लोगों को दो हफ्ते का राशन उपलब्ध करवा चुकी है. लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी तरह की दुकानों और कार्यालयों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में दिहाड़ीदार और निजी काम करने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए जितना हो सके हम मुसीबत में फंसे लोगों की सहायता कर रहे हैं.

शिमला: प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए कर्फ्यू में गरीब व वंचित लोगों को खाने-पीने का सामान लेने में खासी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. इन विकट परिस्थितियों में नोफल वेलफेयर एवं चैरिटेबल सोसायटी शहर के गरीब बच्चों में रोजाना दूध का वितरण कर रही है.

Nofal Welfare and Charitable society
कर्फ्यू में गरीबों बच्चों को रोजाना दूध बांट रही नोफल वेलफेयर एवं चैरिटेबल सोसायटी

इसके अलावा गरीब व जरूरमतंदों को जरूरी समाग्री आटा, चावल, प्याज, दालें, तेल, मसाले इत्यादि भी बांटा जा रहा है. संस्था के अध्यक्ष गुरूमीत सिंह ने रविवार को बताया कि शहर के अनाडेल, फागली और कनलोग के साथ खलीनी उपनगर के झंझीड़ी में गरीब बच्चों को नियमित रूप से दूध दिया जा रहा है तथा यह कार्य लॉकडाउन चलने तक जारी रहेगा. अब तक वह 500 लीटर दूध बांट चुके हैं.

Nofal Welfare and Charitable society
नोफल वेलफेयर एवं चैरिटेबल सोसायटी

गुरूमीत सिंह ने कहा कि संस्था अब तक 150 गरीब लोगों को दो हफ्ते का राशन उपलब्ध करवा चुकी है. लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी तरह की दुकानों और कार्यालयों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में दिहाड़ीदार और निजी काम करने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए जितना हो सके हम मुसीबत में फंसे लोगों की सहायता कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 5, 2020, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.