शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर वीरवार से नामांकन भरने की पर प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन नहीं भरा. हालांकि कांग्रेस-भाजपा के अलावा सीपीआईएम और आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. बावजूद इसके वीरवार को पहले दिन कोई भी उम्मीदवार नामांकन भरने के लिए उपायुक्त कार्यालय नहीं पहुंचा.
अब तीन दिनों की छुट्टी, 18 नामांकन का अंतिम दिन: अब 17 और 18 अप्रैल को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है. ऐसे में सभी उम्मीदवार इस दिन ही अपना नामांकन पत्र भरेंगे. दरअसल, वीरवार को नामांकन का पहला दिन था. लेकिन, 14 अप्रैल को बैसाखी, 15-16 अप्रैल को शनिवार-रविवार की छुट्टी के चलते अब सीधा 17 अप्रैल को नामांकन भरे जाएंगे.
नामांकन भरने का समय सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक रखा गया है. 19 अप्रैल को इन नामांकन पत्रों की जांच होगी. जबकि 21 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे. 21 अप्रैल को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे. नगर निगम शिमला के सभी 34 वार्डों में 2 मई को मतदान होगा. वोटिंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. वहीं, 4 मई को मतगणना होगी.
बता दें कि नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस भाजपा माकपा सहित आम आदमी पार्टी भी अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने जा रही है. अब तक कांग्रेस द्वारा 16, जबकि भाजपा द्वारा 24 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने तीन और माकपा ने अपने चार उम्मीदवारों को अभी तक चुनावी मैदान में उतारा है.