ETV Bharat / state

Himachal Forelane News: हिमाचल में फोरलेन के किनारों पर 100 मीटर में नहीं हो सकेगा कोई भी निर्माण, अधिसूचना जारी - हिमाचल फोर लेन लेटेस्ट न्यूज़

हिमाचल प्रदेश में बने नए 4 फोरलेन के किनारे 100 मीटर के दायरे में कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो सकेगा. जिसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर... (Himachal Forelane News).

Himachal Forelane News
हिमाचल में फोरलेन के किनारों पर 100 मीटर में नहीं हो सकेगा कोई भी निर्माण
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 5:52 PM IST

शिमला: हिमाचल सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में नए बने चार नए फोरलेन के किनारे दोनों तरफ सौ मीटर के दायरे में कोई भी निर्माण नहीं किया जा सकेगा. इस पर सरकार ने बंदिश लगा दी है. कैबिनेट में इस मसले पर चर्चा हुई थी. उसके बाद राज्य सरकार के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के प्रधान सचिव आईएएस देवेश कुमार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार लैंड यूज फ्रीज किया गया है. नियोजन क्षेत्र यानी प्लानिंग एरिया का गठन कर दिया गया है और साथ ही पांच साल के लिए लैंड यूज फ्रीज किया गया है.

राज्य सरकार के नगर नियोजन विभाग ने परवाणू-शिमला, किरतपुर-मनाली, शिमला-मटौर व पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे के लिए ये अधिसूचना जारी की है. परवाणू-शिमला हाईवे नंबर 05, किरतपुर-मनाली हाईवे नंबर 03, शिमला-मटौर हाइवे नंबर 88 व पठानकोट-मंडी हाईवे नंबर 154 है. जून महीने के आखिरी दिनों में ये अधिसूचना जारी की गई है. राज्य सरकार के नगर नियोजन विभाग ने इस संदर्भ में अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं. नेशनल हाईवे-5, नेशनल हाईवे-3, नेशनल हाईवे-88 व नेशनल हाईवे-154 में सडक़ के दोनों किनारों में सौ मीटर का क्षेत्र प्लानिंग एरिया में आएगा और वहां लैंड यूज फ्रीज होगा. यानी किसी तरह का निर्माण नहीं हो सकेगा.

Himachal Forelane News
नोटिफिकेशन की कॉपी.

हालांकि नोटिफिकेशन में ये साफ लिखा गया है कि उपरोक्त चार नेशनल हाईवे के दरम्यान जो क्षेत्र पहले से ही प्लानिंग एरिया अथवा स्पेशल एरिया में अधिसूचित यानी नोटिफाई थी, उसके स्टेट्स में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. चूंकि यह अधिसूचना 28 जून को जारी की गई, लिहाजा यह उसी दिन से लागू हो गई है. राज्य सरकार का मानना है कि इन फोरलेन हाईवे के किनारे सुरक्षित रखने जरूरी हैं. हाईवे की दोनों साइड की जमीन में कोई भी निर्माण कार्य नहीं होगा. कारण ये है कि निर्माण कार्य से हाईवे पर असर पड़ेगा. साथ ही दोनों किनारों की जमीन को संरक्षित करना जरूरी है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने आने वाले पांच साल के अंतराल के लिए प्लानिंग एरिया का गठन किया है और लैंड यूज फ्रीज किया गया है.

यहां लैंड यूज फ्रीज होने की तकनीकी शब्दावली को समझना जरूरी है. फोरलेन के आसपास की जो जमीन है और वर्तमान में उस जमीन का जो भी प्रयोग हो रहा है, वो होता रहेगा. अलबत्ता आसपास की जमीन में कोई नया यूज यानी काम नहीं होगा. उदाहरण के लिए यदि फोरलेन के आसपास कोई ग्रामीण इलाका है और हाईवे के समीप किसी किसान की खेती योग्य जमीन सौ मीटर के दायरे में हो तो वो किसान वहां पहले की तरह खेती करने के लिए स्वतंत्र है. यदि खेती लायक जमीन पर किसान कोई ढांचा बनाना चाहता है तो उसकी इजाजत नहीं होगा. अलबत्ता पहले से कोई ढांचा या मकान मौजूद है तो उसका पुननिर्माण या मरम्मत का काम किया जा सकेगा. इसमें शर्त यही रहेगी कि किसान को टीसीपी की अनुमति लेनी होगी.

Himachal Forelane News
नोटिफिकेशन की कॉपी.

अटल टनल प्लानिंग एरिया का भी गठन: राज्य सरकार ने हाईवे के किनारे लैंड यूज फ्रीज करने के साथ ही एक अन्य प्लानिंग एरिया का भी गठन किया है. ये प्लानिंग एरिया अटल टनल से संबंधित है. टाउन एंड कंट्री विभाग की तरफ से इस बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार रोहतांग में अटल टनल प्लानिंग एरिया गठित किया गया है. इस अधिसूचना में दर्ज किया गया है कि अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में मनाली की तरफ पहले से जो व्यवस्था थी, वही व्यवस्था अब नॉर्थ पोर्टल पर लाहौल स्पीति की तरफ भी होगी. यानी नॉर्थ पोर्टल में भी प्लानिंग एरिया बनाया गया है. इसमें चंद्रा नदी और भागा नदी के दोनों किनारों को शामिल किया गया है. नई अधिसूचना के अनुसार अब इस इलाके में भी कोई निर्माण कार्य नहीं हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से बाल-बाल बची कार

शिमला: हिमाचल सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में नए बने चार नए फोरलेन के किनारे दोनों तरफ सौ मीटर के दायरे में कोई भी निर्माण नहीं किया जा सकेगा. इस पर सरकार ने बंदिश लगा दी है. कैबिनेट में इस मसले पर चर्चा हुई थी. उसके बाद राज्य सरकार के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के प्रधान सचिव आईएएस देवेश कुमार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार लैंड यूज फ्रीज किया गया है. नियोजन क्षेत्र यानी प्लानिंग एरिया का गठन कर दिया गया है और साथ ही पांच साल के लिए लैंड यूज फ्रीज किया गया है.

राज्य सरकार के नगर नियोजन विभाग ने परवाणू-शिमला, किरतपुर-मनाली, शिमला-मटौर व पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे के लिए ये अधिसूचना जारी की है. परवाणू-शिमला हाईवे नंबर 05, किरतपुर-मनाली हाईवे नंबर 03, शिमला-मटौर हाइवे नंबर 88 व पठानकोट-मंडी हाईवे नंबर 154 है. जून महीने के आखिरी दिनों में ये अधिसूचना जारी की गई है. राज्य सरकार के नगर नियोजन विभाग ने इस संदर्भ में अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं. नेशनल हाईवे-5, नेशनल हाईवे-3, नेशनल हाईवे-88 व नेशनल हाईवे-154 में सडक़ के दोनों किनारों में सौ मीटर का क्षेत्र प्लानिंग एरिया में आएगा और वहां लैंड यूज फ्रीज होगा. यानी किसी तरह का निर्माण नहीं हो सकेगा.

Himachal Forelane News
नोटिफिकेशन की कॉपी.

हालांकि नोटिफिकेशन में ये साफ लिखा गया है कि उपरोक्त चार नेशनल हाईवे के दरम्यान जो क्षेत्र पहले से ही प्लानिंग एरिया अथवा स्पेशल एरिया में अधिसूचित यानी नोटिफाई थी, उसके स्टेट्स में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. चूंकि यह अधिसूचना 28 जून को जारी की गई, लिहाजा यह उसी दिन से लागू हो गई है. राज्य सरकार का मानना है कि इन फोरलेन हाईवे के किनारे सुरक्षित रखने जरूरी हैं. हाईवे की दोनों साइड की जमीन में कोई भी निर्माण कार्य नहीं होगा. कारण ये है कि निर्माण कार्य से हाईवे पर असर पड़ेगा. साथ ही दोनों किनारों की जमीन को संरक्षित करना जरूरी है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने आने वाले पांच साल के अंतराल के लिए प्लानिंग एरिया का गठन किया है और लैंड यूज फ्रीज किया गया है.

यहां लैंड यूज फ्रीज होने की तकनीकी शब्दावली को समझना जरूरी है. फोरलेन के आसपास की जो जमीन है और वर्तमान में उस जमीन का जो भी प्रयोग हो रहा है, वो होता रहेगा. अलबत्ता आसपास की जमीन में कोई नया यूज यानी काम नहीं होगा. उदाहरण के लिए यदि फोरलेन के आसपास कोई ग्रामीण इलाका है और हाईवे के समीप किसी किसान की खेती योग्य जमीन सौ मीटर के दायरे में हो तो वो किसान वहां पहले की तरह खेती करने के लिए स्वतंत्र है. यदि खेती लायक जमीन पर किसान कोई ढांचा बनाना चाहता है तो उसकी इजाजत नहीं होगा. अलबत्ता पहले से कोई ढांचा या मकान मौजूद है तो उसका पुननिर्माण या मरम्मत का काम किया जा सकेगा. इसमें शर्त यही रहेगी कि किसान को टीसीपी की अनुमति लेनी होगी.

Himachal Forelane News
नोटिफिकेशन की कॉपी.

अटल टनल प्लानिंग एरिया का भी गठन: राज्य सरकार ने हाईवे के किनारे लैंड यूज फ्रीज करने के साथ ही एक अन्य प्लानिंग एरिया का भी गठन किया है. ये प्लानिंग एरिया अटल टनल से संबंधित है. टाउन एंड कंट्री विभाग की तरफ से इस बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार रोहतांग में अटल टनल प्लानिंग एरिया गठित किया गया है. इस अधिसूचना में दर्ज किया गया है कि अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में मनाली की तरफ पहले से जो व्यवस्था थी, वही व्यवस्था अब नॉर्थ पोर्टल पर लाहौल स्पीति की तरफ भी होगी. यानी नॉर्थ पोर्टल में भी प्लानिंग एरिया बनाया गया है. इसमें चंद्रा नदी और भागा नदी के दोनों किनारों को शामिल किया गया है. नई अधिसूचना के अनुसार अब इस इलाके में भी कोई निर्माण कार्य नहीं हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से बाल-बाल बची कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.