- हिमाचल मौसम अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. जबकि चार, छह और सात नवंबर को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.
- केंद्र के बाद अब हिमाचल सरकार भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करेगी
केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा कि 'पहाड़ी राज्य हिमाचल में यातायात के साधन पेट्रोल और डीजल पर निर्भर हैं, ऐसे में जनता को इस रियायत का सीधा लाभ मिलेगा. पेट्रोल और डीजल पर टैक्स (VAT) कम करने को लेकर प्रदेश सरकार जल्द इसकी अधिसूचना जारी करेगी.
- दीपावली का पर्व आज
आज पूरे देश भर में प्रकाश का पर्व दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. दिवाली पर धन की देवी मां लक्ष्मी के विधि-विधान से पूजन करने की परंपरा है. मान्यता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी की पूजा करने से साल भर घर में सुख-शांति बनी रहती है और जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं रहती है.
- जम्मू-कश्मीर में सैनिकों संग दीपावली मनाएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली का त्योहार जम्मू-कश्मीर में सरहदों की सुरक्षा कर रहे सेना के जवानों के साथ मनाएंगे. साल 2014 में जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है. तब से ही वो जवानों के संग ही दीपावली का पर्व मनाते आ रहे हैं. इस बार उनकी दिवाली राजौरी के नौशेरा सेक्टर में होगी.
- घटी कीमत पर मिलेंगे पेट्रोल-डीजल
मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है. पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया गया है. आज से घटी कीमत पर पेट्रोल-डीजल मिलेगी.
- अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा
दिवाली के अवसर पर 4 नवंबर को अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा ग्रीन लाइन को छोड़कर सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे शुरू होगी. ग्रीन लाइन के टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा संशोधित कार्यक्रम के अनुसार होगी.