मंडी जिला के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे CM जयराम
CM जयराम ठाकुर मंडी जिला के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वह मंडी के सिविल कोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
![NEWS TODAY OF HIMACHAL PRADESH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10393792_jairam.jpg)
फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन
आज अठारहवीं फेडरेशन कप जूनियर अंडर 20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन होगा. सत्र का समापन भारतीय एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अदिल सुमेरीवाला करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी.
![NEWS TODAY OF HIMACHAL PRADESH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10393792_atyhi.jpg)
28वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह रंगपरसाई-21 का शुभारंभ
जबलपुर में विवेचना रंगमंडल के 28वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह रंगपरसाई-21 का आयोजन आज से शहीद स्मारक प्रेक्षागृह शाम 7 बजे से किया जा रहा है.
![NEWS TODAY OF HIMACHAL PRADESH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10393792_dance.jpg)
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम आएगी भोपाल
बालिका संरक्षण गृह में यौन शोषण मामले की पीड़िता की मौत के बाद अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम आज भोपाल पहुंच रही है. आयोग की पांच सदस्यों की टीम बालिका संरक्षण गृह जाकर बच्चियों से मिलेगी
![NEWS TODAY OF HIMACHAL PRADESH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10393792_mcpcr.jpg)
'तांडव' पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
'तांडव' की टीम पहुंची सुप्रीम कोर्ट, FIR रद्द करने की मांग, आज कोर्ट में होगी सुनवाई. सैफ अली खान और जीशान अयूब के खिलाफ एमपी में है FIR दर्ज.
![NEWS TODAY OF HIMACHAL PRADESH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10393792_sc.jpg)
इंदौर-मुंबई के लिए नई विमान सेवा
इंडिगो एयरलाइंस इंदौर से मुंबई के लिए नई उड़ान शुरू करने जा रही है. शेड्यूल के मुताबिक इंदौर-मुंबई के लिए फ्लाइट आज संख्या सिक्सई 878 सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरेगी और 10 बजकर 50 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी.
![NEWS TODAY OF HIMACHAL PRADESH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10393792_air.jpg)
आज रिहा हो सकती हैं शशिकला
आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी वीके शशिकला को आज बेंगलुरु की परप्पन्ना अग्रहारा जेल से रिहा किया जाएगा. 20 जनवरी को शशिकला को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
चेन्नई में आज इकट्ठा होंगे भारत और इंग्लैंड के क्रिकेटर
आज भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के क्रिकेटर चेन्नई में इकट्ठा होंगे होंगे और एक हफ्ते के बायों बबल पीरियड को पूरा करेंगे. बता दें 5 फरवरी को दोनों टीमों के बीच चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में टेस्ट सिरीज का पहला टेस्ट खेला जाना है.
![NEWS TODAY OF HIMACHAL PRADESH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10393792_indiateam.jpg)
आज से जेईई मेन के लिए ओपन होगी करेक्शन विंडो
जेईई मेन 2021 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2021 थी. वहीं, जिन छात्रों ने फॉर्म में गलती की है, वो फॉर्म में आज से सुधार कर सकेंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से फॉर्म करेक्शन की विंडो आज से ओपन कर दी जाएगी. करेक्शन विंडो ओपन होने के बाद अभ्यर्थी फॉर्म में सुधार 30 जनवरी तक कर सकेंगे.
![NEWS TODAY OF HIMACHAL PRADESH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10393792_jee.jpg)