बिहार विस चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर आज मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग आज है. बिहार के 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है. कुल 1463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद होगा.
मध्यप्रदेश उपचुनाव 2020: 28 विधानसभा सीटों पर मतदान आज
मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज वोटिंग है. 28 विधानसभा सीटों के लिए कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं. मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए रिजल्ट 10 नवंबर को आएंगे.
ऊना को करोड़ों की सौगात देंगे CM जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज ऊना दौरा पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला ऊना के हरोली क्षेत्र में करोड़ों की योजनाओं के शिलान्यास करेंगे.
सोलन प्रवास पर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल
सोलन प्रवास पर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल रहेंगे. दोपहर 12 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपुर में लोगों को समस्याएं सुनेंगे.
कुलदीप राठौर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर राजधानी शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
मध्यप्रदेश के दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत
आज से 7 नवंबर तक संघ प्रमुख मोहन भागवत मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मोहन भागवत के साथ सरकार्यवाह भैय्या जोशी भी रहेंगे.
प्रदेश के 8 जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने आज शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का आशंका जताई है.
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला
IPL-2020 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह में मुकाबला होगा. दोनों के बीच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से मुकाबला होगा.