कुल्लू दशहरा का आज होगा समापन
- आज अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का समापन होगा. उत्सव भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ संपन्न होगा. कोरोना संकट के चलते समारोह में इस साल कम देवी-देवताओं ने शिरकत की थी.
रिज मैदान पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे सीएम जयराम
- पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर रिज मैदान पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर और कांग्रेस नेता प्रतिमा पर पुप्ष अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे.
राष्ट्रीय एकता दिवस रिज मैदान पर पुलिस का मार्च पास्ट
- राष्ट्रीय एकता दिवस पर रिज पर पुलिस करेगी मार्च पास्ट परेड. साढ़े 3 बजे आयोजित कार्यक्रम की प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अध्यक्षता करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर भी शिकरत करेंगे.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सैजल का सोलन दौरा
- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल आज सोलन प्रवास पर आ रहे हैं. दोपहर करीब 12 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में वाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
ऊना में महर्षि वाल्मीकि जंयती पर कार्यक्रम का आयोजन
- महर्षि वाल्मीकि जयंती पर जिला ऊना के थाना कला में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे.
पीएम मोदी सी-प्लेन सर्विस का करेंगे उद्घाटन
- प्रधानमंत्री मोदी आज साबरमती से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बीच सी-प्लेन सर्विस का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी दो दिनों गुजरात दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का आखिरी दिन है.
महाराष्ट्र में आज लॉकडाउन को लेकर जारी हो सकती है नई गाइडलाइन
- महाराष्ट्र में आज लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी हो सकती है. गुरुवार को सरकार ने राज्य में 30 नवंबर तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया गया था.
IPL में आज डबल हेडर मुकाबले
- IPL में आज डबल हेडर मुकाबले होंगे. पहला मैच दिल्ली और मुंबई के बीच दोपहर साढ़े तीन बजे से दुबई में होगा. दूसरा मैच बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच शाम साढ़े सात बजे से शारजाह में खेला जाएगा.