कांगड़ा दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम
सीएम जयराम ठाकुर आज कांगड़ा के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री यहां पुलिस ट्रेनिंग सेंटर डरोह में उप अधीक्षक पुलिस और उप निरीक्षक पुलिस के दीक्षांत परेड समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.
सोलन प्रवास पर स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल आज से दो दिनों तक सोलन प्रवास पर रहेंगे. आज परवाणू में सुनेंगे जनसमस्याएं.
जेपी नड्डा के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. इस दौरान सीट शेयरिंग को लेकर हो सकती है चर्चा, डिप्टी सीएम सुशील मोदी में रहेंगे मौजूद.
पीएम आवास योजना के तहत 1.72 लाख घरों का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोदी मध्य प्रदेश में होने वाले 'गृह प्रवेश' कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए 1.75 लाख घरों का करेंगे उद्घाटन.
आज से 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू होगी
भारतीय रेलवे आज से 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू करने जा रहा है, इनके लिए रिजर्वेशन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू कर दी गई थी. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने तीन दिन पहले ही इसकी जानकारी दी थी.
गलती से चीन की सीमा में गए भारतीयों को वापस लौटाएगा चीन
अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबानसिरी जिले से पांच युवक गलती से चीन की सीमा में चले गए थे, जिन्हें आज चीनी सेना भारत के हवाले करेगी.
कई राज्यों में बारिश की संभावना
आज से अगले तीन-चार दिनों तक कुछ राज्यों में बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 12, 14 और 15 सितंबर को बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, विदर्भ के अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है.
दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर परिचालन शुरू
दिल्ली में आज से सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक मेट्रो मिलेगी. साथ ही एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शुरू होगी.
देवघर हवाई अड्डों की समीक्षा करेंगे मंत्री हरदीप सिंह पुरी
नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी आज दरभंगा और देवघर हवाई अड्डों की समीक्षा करने के लिए बिहार और झारखंड के दौरे पर रहेंगे. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इन हवाई अड्डों को विकसित कर रहा है.